कैविटी की वजह से हो रहा है दांतों में तेज दर्द? इन घरेलू नुस्खों से पाएं झटपट राहत
Advertisement
trendingNow12851464

कैविटी की वजह से हो रहा है दांतों में तेज दर्द? इन घरेलू नुस्खों से पाएं झटपट राहत

आज के समय में दांतों की सही देखभाल करना बहुत जरूरी हो गया है. मीठी चीजों का ज्यादा सेवन, ठीक से मुंह की सफाई न करना या हेल्थ से जुड़ी कुछ आदतें कैविटी का कारण बन सकती हैं. अगर एक बार दांतों में कीड़ा लग जाता है तो दर्द और परेशानी बढ़ जाती है. लेकिन अच्छी बात ये है कि कुछ घरेलू उपायों की सहायता से आप दांतों के तेज दर्द से राहत पा सकते हैं. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से.

 

कैविटी की वजह से हो रहा है दांतों में तेज दर्द? इन घरेलू नुस्खों से पाएं झटपट राहत

Teeth Cavity Remedies: आजकल बिगड़ते खानपान, मीठी चीजों का ज्यादा सेवन और दांतों की सफाई में लापरवाही के कारण कई समस्या हो रही हैं. उन्हीं में से एक है कैविटी की समस्या. कैविटी धीरे-धीरे दांतों में सड़न पैदा कर देती है और फिर शुरू होता है भयंकर दर्द, जिसकी वजह से खाने-पीने से लेकर बोलने तक में दर्द होता है. अगर आप भी कैविटी के कारण दांत दर्द से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं. यह घरेलू उपाय बहुत ही आसान हैं और आपको झटपट राहत दे सकता है.

कैविटीज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. जैसे दांतों को ठीक से साफ न करना, मुंह में बैक्टीरियल इंफेक्शन, मीठी चीजों का खूब सेवन करना या फिर हेल्थ से जुड़ी दूसरी समस्याएं. अगर समय पर टूथ कैविटी का इलाज न कराया जाए तो इससे दांत खराब होने लगते हैं. आइए जानते हैं इससे छुटकारा पाने का घरेलू उपाय.

लहसुन है असरदार
लहसुन तो हर किचन में जरूर होता ही है. ज्यादातर इसे खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए तड़के में डाला जाता है, लेकिन इसकी खूबियां यहीं तक सीमित नहीं हैं. लहसुन में पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण इसे एक प्राकृतिक पेनकिलर भी बनाते हैं, जो दांतों के दर्द और कैविटी से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकते हैं. अगर दांतों में कीड़ा लग गया है तो लहसुन को कच्चा चबाकर या उसके तेल को रूई से दर्द वाली जगह पर लगाकर आराम राहत पा सकते हैं.

हींग 
चाहे बात हो खाने का स्वाद बढ़ाने की या सेहत का ख्याल रखने की, हींग हर जगह असरदार साबित होती है. दांतो की समस्या में भी हींग कारगर है. दांतो में लगे कीड़ों से परेशान हैं तो एक गिलास पानी में आधा चम्मच हींग पाउडर डालकर 4-5 मिनट तक उबाल लें. जब पानी ठंडा हो जाए, तो उससे कुल्ला करें. इससे मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म हो सकती हैं और दांतों के कीड़ों से भी राहत मिल सकती है. हींग में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफ्लैटुलेंट गुण होते हैं, जो इसे एक असरदार घरेलू उपाय बनाते हैं.
 
लौंग
लौंग एक ऐसी है जो सेहत के लिए लाभकारी मानी जाती है. इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण दांतों के दर्द को दूर करने और कैविटी से राहत दिलाने में असरदार हो सकते हैं. आप चाहें तो लौंग को धीरे-धीरे चूस सकते हैं या फिर इसके तेल को रुई की मदद से दर्द या कीड़े वाली जगह पर लगाकर आराम पा सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news

;