बिना पानी के मिनटों में चमकाएं बरसात में गंदे हुए जूते, कमाल के हैं ये हैक्स
Advertisement
trendingNow12851915

बिना पानी के मिनटों में चमकाएं बरसात में गंदे हुए जूते, कमाल के हैं ये हैक्स

बरसात का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतनी ही मुश्किलें से भी भरा होता है. ऑफिस निकलो या मार्केट, बारिश कब होने लगे यह कोई नहीं बता सकता है. बारिश में भीगने से कपड़े और जूते गंदे होना तो तय ही है. अब सोचिए हर बार जूतों को धोना और फिर सुखाना कितना झंझटी काम है.

बिना पानी के मिनटों में चमकाएं बरसात में गंदे हुए जूते, कमाल के हैं ये हैक्स

Monsoon Shoe Cleaning Hacks: बरसात का मौसम जितना सुकूनदायक होता है, उतनी ही मुश्किलें से भी भरा होता है. ऑफिस निकलो या मार्केट, बारिश कब होने लगे यह कोई नहीं बता सकता है. बारिश में भीगने से कपड़े और जूते गंदे होना तो तय ही है. अब सोचिए हर बार जूतों को धोना और फिर सुखाना कितना झंझटी काम है. लेकिन परेशान मत होइए इसका भी आसान तरीका है. कुछ स्मार्ट ट्रिक्स की सहायता से आप बिना पानी लगाए ही जूतों को मिनटों में साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन आसान हैक्स के बारे में.

डिटर्जेंट से चमकने लगेगा सफेद जूता
बारिश के मौसम में सफेद जूतों को पहनकर निकलना भारी पड़ सकता है. जरा सा भी कीचड़ सफेद जूतों में साफ दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में अगर आपके भी जूते गंदे हो गए हैं तो इन्हें साफ करने के लिए डिटर्जेंट वाले पानी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले पानी को हल्का गर्म करना होगा, इसके बाद उसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट मिक्स करना होगा. अब किसी कपड़े या स्क्रबर को इस पानी में डुबोकर अच्छे से निचोड़ लें और फिर इसे जूते पर रगड़ते हुए साफ करें. इससे आपके शूज क्लीन हो जाएंगे तो किसी सूखे कपड़े की सहायता से इन्हें पोंछ लें.

टूथपेस्ट से दूर होंगे सारे दाग
बारिश में गंदे और दाग लगे जूतों को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए किसी भी सफेद टूथपेस्ट को ब्रश में लगाकर जूतों पर स्क्रब करें. जब जूतों की गंदगी और दाग खत्म हो जाएं तो किसी हल्के गीले कपड़े से जूतों को साफ कर दें. इस तरह से बिना पानी लगाए ही शूज चमक जाएंगे.

डिशवॉश से दूर करें जूतों की गंदगी
सफेद जूतों की गंदगी हटाने के लिए आप डिशवॉश लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए एक कप गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच डिशवॉश मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें. अब इस मिक्चर को किसी ब्रश या कपड़े की मदद से जूतों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. जब जूतों से सारा कीचड़ और दाग निकल जाएं, तो गीले कपड़े से उन्हें अच्छी तरह पोंछ लें. इस तरीके से आपके जूते बिना धोए ही साफ और चमकदार दिखने लगेंगे.

बेकिंग सोडा से साफ होंगे जूते
बारिश का कीचड़ लगाए जूतों को बिना पानी के साफ करना आसान नहीं होता है. लेकिन यह काम चुटिकियों में हो जाएगा अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें तो. इसके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और इसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा पाउडर और उतनी ही मात्रा में विनेगर डालकर मिला लें. अब एक टूथब्रश लें और जूते पर अच्छी तरह से अप्लाई कर दें. अब इसे थोड़ी देर हवा में ऐसे ही सूखने के लिए रख दें. इसके बाद ब्रश से रगड़ते हुए जूतों की गंदगी हटाएं. फिर कॉटन के गीले कपड़े से जूते को अच्छी तरह से पोंछ दें. इस तरह से आपके शूज पूरी तरह से साफ हो जाएंगे.

Trending news

;