बारिश के दिनों में आए दिन फ्रिजर में बर्फ की मोटी परत जम जाती है. इससे ठंडी हवा का बहाव रुक जाता है और फ्रिज ठीक से ठंडा नहीं कर पाता. कई बार डीफ्रॉस्ट बटन भी बेअसर हो जाता है. ऐसे में बर्फ हटाना मुश्किल होता है. लेकिन कुछ आसान टिप्स की सहायता से आप मिनटों में फ्रीजर से जमी बर्फ को हटा सकते हैं, वो भी बिना किसी नुकसान के. आइए जानते हैं कैसे.
Trending Photos
Freezer Cleaning Tips: आज के समय में तो फ्रिज हर घर की जरूरत बन गया है. गर्मी हो या बरसात ताजगी बनाए रखने और खाने-पीने की चीजों को सुरक्षित बनाने रखने के लिए फ्रिज की जरूरत पड़ती ही है. बदलती जीवनशैली और बिजीलाइफ में यह न सिर्फ सुविधा देता है, बल्कि समय और मेहनत दोनों बचाता है. लेकिन समय-समय पर फ्रिज की देखरेख की न की जाए तो इससे गंदी स्मेल आने लगती. तो कभी फ्रिजर में ही बर्फ के मोटे-मोट परत जम जाते हैं. इससे न तो ठीक से कूलिंग होती है बल्कि बिजली भी ज्यादा लगती है. बरसात के समय में फ्रीजर के अंदर बर्फ के मोटे-मोटे टुकड़े जमा होना आम बात है, आइए जानते हैं कि इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है.
आजकल बाजार में जो फ्रिज आ रहे हैं, उनमें से ज्याादातर तो फुली ऑटोमैटिक होते हैं. इनमें फ्रीजर में जमी बर्फ अपने-आप पिघल जाती है. तो वहीं कई फ्रिज ऐसे भी हैं जिनमें डीफ्रॉस्ट का बटन अलग से दिया होता है, जिसे दबाने से बर्फ पिघलने लगती है. लेकिन अगर ये बटन काम न करे या खराब हो जाए तो जमी हुई बर्फ हटाना मुश्किल हो जाता है.
बारिश के मौसम में हवा में नमी की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर निगेटिव असर पड़ता है. यही कारण है कि बरसात के दिनों में फ्रीजर में बर्फ की मोटी परत जमने लगती है. इससे न सिर्फ कूलिंग पर बुरा असर पड़ता है, बल्कि बिजली का बिल भी ज्यादा आने लगता है. लगातार दबाव के चलते कंप्रेसर पर असर होता है जिससे शॉर्ट सर्किट का खतरा भी हो सकता है. अगर आपके भी फ्रिजर में मोटी बर्फ जमी हुई है तो आप कुछ टिप्स की सहायता से आप इसे साफ कर सकते हैं.
कभी कभी फ्रिजर में बर्फ इतनी ज्यादा जम जाती है कि कुछ सामान निकालने पड़ जाते हैं. ऐसे स्थिति में लोग फ्रिज को बंद कर देते हैं, जिससे जमी हुई बर्फ पिघल जाए. लेकिन फ्रिज को बार बार ऑन-ऑफ करना सही नहीं होता है, इससे फ्रिज़ जल्दी खराब भी हो सकता है.
यदि फ्रीजर में बर्फ की मोटी परत जमी हुई है तो एक बाउल में गर्म पानी फ्रीजर के अंदर रख दें. गर्म पानी से निकलने वाली भाप जमी हुई बर्फ को पिघलाने में असरदार होती है. इससे बर्फ ढीली हो जाती है. फिर आप इसे चम्मच या किसी नुकीली चीज की सहायता से हटा सकते हैं.
वहीं अगर आप चाहें तो फ्रिज की तरफ करके एक टेबल फैन ऑन कर दें. हवा लगने से भी बर्फ जल्दी ढीली हो सकती है. बर्फ को हटाने के लिए चाकू-छुरी, नुकीली चीजें का प्रयोग करने से बचना चाहिए. प्लास्टिक स्क्रैपर, लकड़ी की स्पैटुला की सहायता ले सकते हैं.
जब एक बार पूरी तरह से बर्फ पिघल जाए तो फ्रीजर को अच्छी तरह से साफ कर लें. सूखे कपड़े से पोछ दें. फिर से फ्रिज ऑन कर दें. टेम्परेचर सेट करें. और फिर से सभी खाने-पीने की चीजें रख दें.
वहीं अगर बार बार फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम जा रही है तो इसके पीछे नमी हो सकती है. बाहर की नमी फ्रिज में जाने के कारण ऐसा हो सकता है, इसके लिए दिन में कम से कम और ज्यादा समय के लिए न खोलें. बार-बार फ्रिज ओपन करने से उसमें गर्म हवा चली जाती है, जो अंदर की ठंडी हवा के संपर्क में आने से नमी पैदा करती है और बाद में यह बर्फ में बदल जाती है.
अगर आपके फ्रीजर में जल्दी जल्दी बर्फ जम रही है तो उसका तापमान कम पर सेट करें.