जिरहुल के फूल को अगर सेहत के लिए वरदान कहा जाए, तो शायद गलत नहीं होगा, क्योंकि ये स्किन से लेकर बालों और डाइजेशन के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.
Trending Photos
Jarul Ka Phool: कुदरत ने हमें कई ऐसी सौगातें दी हैं जिनके औषधीय गुणों से हम अनजान रहते हैं. ऐसा ही एक पौधा है जिरहुल, जिसे 'जारुल' भी कहा जाता है. ये आकर्षक और रंग-बिरंगा फूल न सिर्फ बगीचों की रोनक बढ़ाता है, बल्कि इसकी बेशुमार मेडिसिनल प्रॉपर्टीज इसे एक नायाब प्राकृतिक औषधि बनाते हैं.
आयुर्वेद का वरदान
रिसर्च गेट की अक्टूबर 2022 की रिसर्च के मुताबिक, जिरहुल का इस्तेमाल आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में प्राचीन काल से होता आ रहा है. इसके फूल, पत्तियां और यहां तक कि इसकी जड़ें भी औषधीय गुणों से भरपूर होती हैं। आयुर्वेद में इसे त्रिदोष नाशक माना जाता है यानी यह वात, पित्त और कफ तीनों को संतुलित करने में सहायक होता है।
बालों का साथी
जिरहुल के फूलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल बालों की देखभाल में किया जाता है. यह बालों को झड़ने से रोकता है, डैंड्रफ कम करता है और बालों की नेचुरल शाइन को बनाए रखता है. इसका तेल बालों की जड़ों को पोषण देता है और नए बाल उगाने में सहायक होता है.
स्किन के लिए फायदेमंद
स्किन प्रॉब्म्स में भी ये फूल फायदेमंद है. जिरहुल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल एलिमेंट त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं और मुंहासे, दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं. इसका फेस पैक त्वचा को निखारने के लिए कारगर माना जाता है.
इसकी चाय क्यों पीनी चाहिए?
जिरहुल का सेवन चाय के रूप में किया जाए तो यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार होता है. इसमें प्राकृतिक रूप से मौजूद फाइटोन्यूट्रिएंट्स और फ्लावोनॉयड्स दिल को सेहतमंद बनाए रखने में मदद करते हैं. साथ ही ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी हेल्पफुल है.
बेहतर डाइजेश
जिरहुल के फूलों से बनी चाय डाइजेशन को मजबूत करती है और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाती है. ये बॉडी को डिटॉक्स करने का भी काम करता है, जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
आपकी सच्ची सहेली
महिलाओं के लिए जिरहुल खास तौर से फायदेमंद माना जाता है. ये पीरियड को रेगुलर करने, मेंस्ट्रुअल पेन को कम करने और हार्मोनल इम्बैलेंस को कंट्रोल करने में मददगार होता है. कई पारंपरिक उपचारों में इसका इस्तेमाल महिलाओं की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के लिए किया जाता है।
जिरहुल के फूलों को सुखाकर चाय बनाई जा सकती है. इसके पत्तों और फूलों का पेस्ट त्वचा और बालों पर लगाया जा सकता है. इसके अर्क का सेवन आयुर्वेदिक सलाह के बाद ही करना सही होता है.
(इनपुट-आईएएनएस)
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.