Advertisement
trendingPhotos2871942
photoDetails1hindi

राखी पर सबसे हटके और अलग दिखने के लिए भाई-बहन पहनें ये 5 ट्विनिंग आउटफिट्स, जल जाएंगे मोहल्ले के लोग!

Traditional Outfit For Brother And Sister:  रक्षाबंधन का त्योहार आने ही वाला है. ये भाई-बहन के रिश्ते का सबसे खास दिन होता है. लोग पहले से ही कई सारी चीजों की खरीदारी कर लेते हैं. एक से बढ़कर एक आउटफिट्स को पहनने के लिए खरीदते हैं. अगर आप राखी पर कुछ हटके पहनना चाहते हैं. भाई-बहन दोनों मैचिंग आउटफिट्स को पहन सकते हैं, इसको पहनने के बाद आप बेहद ही स्टाइलिश नजर आएंगे. आइए बताते हैं.

कुर्ती पायजामा और कुर्ता पैंट

1/5
कुर्ती पायजामा और कुर्ता पैंट

अगर आप रक्षाबंधन में कुछ हटके नजर आना चाहती हैं, तो आप इस तरह से कुर्ती पायजामा और कुर्ता पैंट को पहन सकते हैं. इसको पहनने से भाई-बहन दोनों बेहद ही स्टाइलिश नजर आएंगे.

शरारा सेट और कुर्ता पायजामा

2/5
शरारा सेट और कुर्ता पायजामा

अगर आप इस रक्षाबंधन भाई के साथ में ट्विनिंग करना चाहती हैं, तो इस तरह का शरारा सेट और कुर्ता पायजामा को भी आप पहन सकते हैं. ये भाई-बहन के लुक को खूबसूरत बनाने में मददगार है.

बैंगनी आटफिट्स

3/5
बैंगनी आटफिट्स

अगर आप अपनी बहन के साथ इस रक्षाबंधन ट्विनिंग करना चाहते हैं, तो आप इस तरह से बैंगनी आउटफिट्स को ट्विनिंग करके पहन सकते हैं. ये बेहद ही यूनिक और हटके नजर आएगा.

कलरफूल आटफिट्स

4/5
कलरफूल आटफिट्स

अपने हर आउटफिट्स में एकदम यूनिक और स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह से कलरफूल आटफिट्स को रक्षाबंधन ट्विनिंग करके भाई-बहन पहन सकते हैं. दिखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगे.

स्टाइलिश आउटफिट

5/5
स्टाइलिश आउटफिट

अगर आप रक्षाबंधन पर सबसे हटके और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप इस तरह से स्टाइलिश आउटफिट दोनों भाई-बहन पहन सकते हैं. ये आपके लुक को निखारने का काम करेगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;