Advertisement
trendingPhotos2872218
photoDetails1hindi

राखी से 1 दिन पहले लगाएं ये 5 खास तरह के उबटन, सुबह तक मिलेगी खिली-खिली त्वचा!

raksha bandhan skincare: रक्षाबंधन का त्योहार आने ही वाला है और लोग पहले से ही कपड़ों और स्किन केयर को खरीदकर रख लेती हैं. हर लड़की राखी पर सबसे हटके और खूबसूरत दिखना चाहती हैं. अगर आप इस राखी सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखना चाहती हैं, तो घर पर बने कुछ खास तरह के उबटन को लगा सकते हैं. इसको चेहरे पर लगाने से गजब का निखार मिलता है. आप भी कर लें नोट.

चंदन, हल्दी का उबटन

1/5
चंदन, हल्दी का उबटन

अगर आप सबसे हटके और खूबसूरत राखी पर दिखना चाहती हैं, तो आप चंदन, हल्दी का उबटन बनाकर लगा सकते हैं. ये आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है. आप इसको रोजाना भी लगा सकती हैं.

कच्चा दूध, बेसन और दही का उबटन

2/5
कच्चा दूध, बेसन और दही का उबटन

एक कटोरी में कच्चा दूध, बेसन और दही को लेकर इसका पेस्ट बना लेना है और फिर इसको अपने चेहरे पर लगाना है. अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप इसको लगा सकती हैं. 

बेसन, हल्दी, और दूध का उबटन

3/5
बेसन, हल्दी, और दूध का उबटन

अपनी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आप बेसन, हल्दी, और दूध का उबटन को चेहरे पर बनाकर लगा सकते हैं. राखी पर आपकी स्किन को निखारने के लिए ये काफी जरूरी है.

नीम का पाउडर और चंदन का उबटन

4/5
नीम का पाउडर और चंदन का उबटन

अगर आप अपनी स्किन को चमकदार और खिला-खिला रखना चाहते हैं, तो आप नीम का पाउडर और चंदन का उबटन बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं.

ओट्स और दही का उबटन

5/5
ओट्स और दही का उबटन

राखी पर अगर आप स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो आप ओट्स और दही का उबटन बनाकर चेहरे पर रात के समय लगाकर साफ पानी से धो दें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;