रक्षा बंधन के मौके पर बहुत से लोग तरह-तरह के कपड़े पहनते हैं. बहनें इस दिन ट्रेडिशनल वियर में अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. आजकल कई Gen Z लड़कियां मॉडर्न टच के साथ ट्रेडिशनल वियर कैरी करना पसंद करती हैं. आज हम आपको रक्षाबंधन के लिए कुछ ऐसी कुर्तियां दिखाएंगे जिसे पहन कर आपको एक परफेक्ट मॉडर्न एथनिक लुक मिलेगा.
आजकल फैशन के गलियारों में तरह-तरह के आउटफिट्स ने धूम मचा रखी है. बहुत सी Gen Z लड़कियां रक्षाबंधन के लिए OOTD यानी की आउटफिट ऑफ द डे की तलाश में हैं. रक्षा बंधन के मौके पर बहनें अपने भाईयों के साथ ट्रेडिशनल लुक में तरह-तरह के पोज में फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. आज हम आपके लिए लाएं हैं कुर्तियों के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपके रक्षा बंधन के लुक में चार चांद लगा देंगे.
आजकल इस तरह की स्ट्रैपी कुर्तियां काफी ट्रेंड में चल रही हैं. ये आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक देंगी. इस तरह की कुर्तियों को आप जींस के साथ भी पेयर कर सकती हैं. इसके साथ आप ऑक्सीडाइज ज्वेलरी कैरी कर के अपने मॉडर्न एथनिक लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं.
फैशन की दुनिया में एक बार फिर से इस तरह की फुल स्लीव्स कुर्ती ने एंट्री मार ली है. इस तरह के डिजाइंस आपको ट्रेडिशनल लुक तो देते ही हैं, साथ ही आपके लुक में एक स्टाइलिश टच भी ऐड करते हैं. इसके साथ आप वुडन ज्वेलरी कैरी कर के अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.
इस तरह की स्लिट कुर्ती से आप अपने रक्षा बंधन के लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं. अगर आप चाहें तो आप इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी भी कर सकती हैं. बहुत सी महिलाएं इसके साथ प्लाजो भी कैरी करती हैं.
चिकनकारी कुर्ती कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है. इस कारीगरी के हर तरह के डिजाइंस आप रक्षा बंधन पर कैरी कर सकती हैं. चिकनकारी कुर्ती जितनी खूबसूरत होती है उतनी ही क्लासी भी लगती है. अगर आपको एलिगेंस के साथ मॉडर्न टच चाहिए तो आप चिकनकारी कुर्तियां कैरी कर सकती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़