Advertisement
trendingPhotos2855577
photoDetails1hindi

ऑफिस में बॉसी लेडी लुक पाने के लिए पहनें ये 5 यूनिक आउटफिट्स, हर कोई हो जाएगा आपके फैशन सेंस का दीवाना!

Fashion Tips:  ऑफिस में आउटफिट्स को लेकर काफी लड़कियां सोच में पड़ जाती है समझ में नहीं आ पाता है कि ऐसा कौन सा आउटफिट हमारे लिए एकदम बेस्ट रहता है. अगर आप भी ऑफिस में एकदम बॉसी लुक पाना चाहती हैं, तो कुछ खास यूनिक आउटफिट्स के बारे में बताते हैं, जिसे पहनकर आप अपने पूरे लुक को बदलकर रख सकती हैं. 

 

ब्लैक को-ऑर्ड सेट

1/5
ब्लैक को-ऑर्ड सेट

अगर आप ऑफिस में एक बॉसी लेडी लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह का ब्लैक कलर का को-ऑर्ड सेट आपके लिए एकदम बेस्ट रहेगा. इसमें आप सिंपल सा हेयरस्टाइल भी इस तरह से कॉफी कर सकते हैं. लाइट मेकअप के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकते हैं.

 

फोस्टर ग्रीन ब्लेजर सूट

2/5
फोस्टर ग्रीन ब्लेजर सूट

इस तरह का फोस्टर ग्रीन ब्लेजर सूट भी आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं इसको पहनने के बाद हर कोई आपकी खुब जमकर तारीफ करेगा. एकदम बॉसी लेडी वाला लुक आपको इसको पहनकर मिल सकता है.

कोट सूट

3/5
कोट सूट

इस तरह का कोट सूट भी आप वियर कर सकती हैं. आप हेयर और नेकलेस के साथ इसको एक यूनिक टच दे सकते हैं. इसको पहनने से आपको एकदम बॉसी लुक मिल सकता है. 

डार्क ब्लू आउटफिट

4/5
डार्क ब्लू आउटफिट

आजकल कई लड़कियों को ऑफिस में इस तरह का डार्क ब्लू आउटफिट पहनकर जाना खूब पसंद आता है. ऑफिस में बॉस लेडी लुक पाने के लिए आप इस तरह का आउटफिट्स पहनकर कॉपी कर सकते हैं.

स्टाइलिश ब्लू ब्लेजर

5/5
स्टाइलिश ब्लू ब्लेजर

अगर आप ऑफिस में हर किसी की नजरों में हाईलाइट रहना चाहती हैं, तो स्टाइलिश ब्लू ब्लेजर को आप इस तरह से पहन सकती हैं. इसको पहनने के बाद आपका लुक ऑफिस में बॉस लेडी लगेगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;