बरसात के मौसम में हर तरफ नमी बढ़ जाती है. नमी बढ़ने के कारण दीमक जैसे खतरनाक कीट पनपने लगते हैं. जो चुपचाप आपके घर की लकड़ी को खोखला कर देते हैं. दीमक का समय रहते इलाज न किया जाए तो नुकसान बहुत बड़ा हो सकता है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम लाए हैं ऐसे घरेलू उपाय जो कम पैसों में दीमक का सफाया कर देगा.
Trending Photos
Termite Removal Home Remedy: बारिश का मौसम न सिर्फ अपने साथ ठंडक और सुकून लेके आता है बल्कि अपने साथ कुछ परेशानियां भी लेकर आता है. इन्हीं परेशानियों में से एक है दीमक का आतंक. लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, खिड़कियां और यहां तक कि फर्श भी इसकी चपेट में आ जाते हैं. बाजार में मिलने वाले महंगे-महंगे केमिकल्स और पेस्ट कंट्रोल भी हर बार असरदार नहीं होते हैं. ऐसे में आपके काम आ सकता है एक देसी और बहुत ही सस्ता नुस्खा, जिससे न सिर्फ बरसात में बल्कि आने वाली गर्मियों में भी दीमक दोबारा लौटकर नहीं आएगी. आइए जानें वो क्या चीजें हैं...
सिरका-नींबू का स्प्रे है असरदार
दीमक की समस्या से आप भी परेशान हैं तो आप सिरका-नींबू का रस से बना स्प्रे ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए दो चम्मच सफेद सिरका और दो चम्मच नींबू का रस लेकर मिलाना होगा. इसको जहां-जहां दीमक या कीड़े-मकोड़े दिखाई दें, वहां इसे स्प्रे कर दें. सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड और नींबू रस में मौजूद साइट्रिक एसिड दीमकों की नर्वस सिस्टम पर हमला कर उन्हें तुरंत समाप्त कर देते हैं. यह स्प्रे दूसरे छोटे-छोटे कीड़े और जीवों को भी भगाने में असरदार है. अच्छे परिणाम के लिए इसे कुछ दिनों तक लगातार इस्तेमाल करते रहना चाहिए.
ये उपाय भी कर सकते हैं ट्राई
दीमक कभी भी गर्मी और सूर्य की रोशनी को सहन हीं कर पाते हैं. दीमक लगे फर्नीचर को दो या तीन दिनों तक सीधे धूप में रख देना चाहिए. इससे दीमक भागने लगेंगे. साल में दो-चार बार ऐसा करेंगे तो लकड़ी में भी मजबूती बनी रहेगी और दीमक की समस्या भी दूर हो जाएगी.
पेट्रोलियम जेली से भी दीमकों का सफाया किया जा सकता है. दीमक लगे लकड़ी पर वेसलिन की मोटी परत लगाने से यह हवा के संपर्क को रोकती है जिससे दीमकों को सांस ठीक से मिल नहीं पाती और वे मर जाते हैं.
लौंग के तेल से भी आप घर में लगे दीमक को भगा सकते हैं. इसके लिए आधे कप पानी में तीन बूंद लौंग का तेल मिलाकर दीमक वाली जगह पर स्प्रे करें. इसकी तेज गंध और प्राकृतिक रसायन कीटों को मार देते हैं.
साल्टवॉटर स्प्रे यानी नमक पानी भी दीमक को भगाने में कारगर है. गुनगुने पानी में नमक डालकर अच्छे से मिलाकर दीमकों पर स्प्रे कर दें. नमक उनके शरीर की नमी सोख लेता है जिससे वे धीरे-धीरे मरने लगते हैं.
...ताकि दोबारा न हो सके वापसी
एक बार दीमक को भगाने के बाद, फिर बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके लिए लकड़ी के फर्नीचर को गीला होने से बचाएं. अगर घर में कहीं भी पानी का रिसाव हो रहा हो तो उसे तुरंत सही कराएं, क्योंकि दीमक नमी की तरफ आकर्षित होते हैं. फर्नीचर बनवाते समय देवदार या रेडवुड (Redwood) जैसी दीमक-रोधी लकड़ी का प्रयोग करना चाहिए और उसमें केमिकल ट्रीटमेंट भी कराना चाहिए.
लकड़ी को ठोकने पर अगर खोखला-सा आवाज आता है या फिर मिट्टी की सुरंगें दिखाई देती हैं तो तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. दीमकों की समस्या जितनी जल्दी पहचान ली जाए, नुकसान उतना ही कम होता है.