बदन पर जब कभी लाल निशान या पैचेज नजर आएं, तो इसे कभी भी हल्के में न लें, क्योंकि ये कई दिक्कतों को बयां कर रहा होता है, ऐसे में तुरंत डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना चाहिए.
Trending Photos
Red Patches On Skin Meaning: हमारी त्वचा हमारे शरीर का आईना होती है. जब उस पर कोई बदलाव नजर आता है, जैसे रेड पैचेज, तो ये कई परेशानियों का इशारा हो सकता है. ये रेडनेस कभी-कभी मामूली जलन से लेकर सीरियस हेल्थ प्रॉब्लम्स तक का वार्निंग साइन हो सकती है. आइए इसके कुछ बड़े कारणों पर नजर डालते हैं.
1. एलर्जी
स्किन पर रेड पैचेज का सबसे आम कारण एलर्जी हो सकता है. ये किसी फूड आइटम्स, दवा, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट या मौसम में चेंज के कारण हो सकता है. एलर्जी होने पर लाल पैचेज के साथ खुजली, सूजन या जलन भी महसूस हो सकती है. मिसाल के तौर पर, अगर आपने कोई नया साबुन या क्रीम इस्तेमाल की और उसके बाद लाल निशान दिखे, तो यह एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है.
2. इंफेक्शंस
फंगल, बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन भी स्किन पर रेड पैचेज की वजह बन सकते हैं. रिंगवर्म जैसा फंगल इंफेक्शन गोलाकार लाल निशान छोड़ता है, जबकि एक्जिमा या सोरायसिस जैसे हालात में लालिमा के साथ त्वचा छिलने लगती है. अगर पैचेज के साथ बुखार या दर्द भी हो, तो ये संक्रमण का संकेत हो सकता है.
3. ऑटोइम्यून डिजीज
कभी-कभी रेज पैचेज ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे ल्यूपस या डर्मेटाइटिस का लक्षण हो सकते हैं. इन हालात में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता खुद की त्वचा पर हमला करती है, जिससे लालिमा, सूजन और दर्द होता है. यह गंभीर स्थिति हो सकती है और डॉक्टर की सलाह जरूरी है.
4. सूरज की किरणों का असर
लंबे वक्त तक धूप में रहने से सनबर्न हो सकता है, जिसके चलते त्वचा पर लाल पैचेज उभर आते हैं. ये आमतौर पर हल्का होता है, लेकिन बार-बार ऐसा होने पर स्किन डैमेज का खतरा बढ़ जाता है.
5. टेंशन या हार्मोनल चेंजेज
तनाव या हार्मोनल इम्बैलेंस भी स्किन को अफेक्ट कर सकती हैं. मेनोपॉज, प्रेग्नेंसी या थायरॉइड जैसी समस्याओं में लाल पैचेज नजर आ सकते हैं.
जब रेड पैचेज दिखें तो क्या करें?
रेड पैचेज दिखने पर सबसे पहले वजह का पता लगाना जरूरी है. अगर ये कुछ दिनों में ठीक न हो, खुजली बढ़े या दर्द हो, तो स्किन एक्सपर्ट से मिलें. घरेलू उपाय जैसे ठंडी सिकाई या मॉइस्चराइजर मदद कर सकते हैं, लेकिन बिना सलाह दवा का इस्तेमाल न करें. त्वचा की देखभाल और सही वक्त पर इलाज से आप इसे सेहतमंद रख सकते हैं. लाल पैचेज को हल्के में न लें, क्योंकि यह आपके शरीर का आपको कुछ बताने का तरीका हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.