लड़ाई के बाद भी कमजोर नहीं होगा रिलेशनशिप, बस इन बातों का कपल्स रखें ध्यान
Advertisement
trendingNow12853120

लड़ाई के बाद भी कमजोर नहीं होगा रिलेशनशिप, बस इन बातों का कपल्स रखें ध्यान

हर रिश्ते में हल्की-फुल्की नोंकझोंक होती रहती है. कभी कभी तो बात बहस तक पहुंच जाती है. झगड़े हर कपल की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें रिश्तों में दरार ला देती हैं. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि लड़ाई के बाद भी रिश्ते में प्यार बना रहे तो कुछ बातों को अपनाना बेहद जरूरी है. ये वो छोटे-छोटे प्रयास रिश्तों को कभी कमजोर नहीं होने देते हैं.

 

लड़ाई के बाद भी कमजोर नहीं होगा रिलेशनशिप, बस इन बातों का कपल्स रखें ध्यान

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते में लड़ाई-झगड़े होना बहुत ही आम बात है. कभी छोटी बातों पर विवाद हो जाता है तो कभी गलतफहमियों दूरियां बढ़ा देती हैं. लेकिन ये तकरार ही अगर संभाल ली जाए तो रिश्ता कमजोर नहीं होता है प्यार बना रहता है. महत्वपूर्ण बात ये नहीं है कि विवाद क्यों हुआ था, बल्कि ये है कि उसके बाद कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा बर्ताव करते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि किसी भी बहस या नाराजगी के बाद आपके रिलेशनशिप में दरार न आए, तो इन तीन बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए. ये छोटी-छोटी बातें आपके रिश्तें में दूरियां नहीं आने देती हैं. आइए जानते हैं इन बातों को.

 रिलेशनशिप एक्सपर्ट के मुताबिक कोई भी रिश्ता आगे इस बात पर चलता कि लड़ाई के बाद कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा बर्ताव करते हैं. हर कपल को लड़ाई के बाद कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनके बीच गलतफहमियां बढ़ने न पाए और रिश्ते में दरार न आए. इसकी शुरुआत आप 3 कामों से कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

अपनी गलती स्वीकारें
अगर झगड़े के बाद आपको लगता है कि आपसे कुछ गलती हुई है तो उसे बिलकुल भी नजरअंदाज न करें. अपनी बात ईमानदारी से स्वीकार करें और अपने पार्टनर से वादा करें कि आपको गलती का एहसास है और आप आगे से ऐसा बर्ताव नहीं करेंगे. इससे रिश्ते में भरोसा बढ़ाता है. जब आप अपने पार्टनर से कहेंगे कि मुझे अपनी गलती या बात का पछतावा है और मैं आगे से ऐसा नहीं करूंगा, तो उन्हें महसूस होगा कि आप उनकी फीलिंग्स की कद्र करते हैं.

प्यार से मनाना भी जरूरी है
एक दूसरे के बीच विवाद भले ही कुछ समय के लिए हो लेकिन बातें काफी समय तक परेशान कर सकती हैं. इसलिए रिश्ता फिर से पहले जैसा बनाने के लिए थोड़ी कोशिश करनी पड़ती है. कभी अपने पार्टनर की पसंदीदा चीज बनाकर सरप्राइज दें, कभी उन्हें प्यार भरा मैसेज भेजें या कहीं बाहर ले जाएं. ये छोटे-छोटे इशारे बताते हैं कि आप उन्हें आज भी उतना ही प्यार करते हैं.

गुस्से में कही बातों को दिल से साफ करें
अक्सर गुस्से में ऐसी बातें भी हम कह देते हैं जो न सच होती हैं और न कहने का मन होता है. लेकिन उन बातों का असर भी बहुत ज्यादा होता है. विवाद के बाद अपने साथी से उन बातों को साफ करना बहुत जरूरी होता है. जैसे मैंने गुस्से में तुम्हें सेल्फिश कह दिया, लेकिन हकीकत में मुझे पता है कि तुम बहुत केयरिंग हो. इस तरह की बातें रिश्तों को न सिर्फ टूटने से बचाती हैं बल्कि गलतफहमियों को भी दूर कर दिल को जोड़ती है.

Trending news

;