आज की तेज रफ्तार जिंदगी में हम करियर और काम के प्रेशर में इतने उलझ जाते हैं कि अपने सबसे करीबी रिश्तों से भी दूरी महसूस होने लगती है. बिजीलाइफ के इस दौर में काम और करियर की रेस इतनी तेज हो गई है कि हम अक्सर वो लोग पीछे छोड़ देते हैं जिनके साथ ये सफर शुरू किया था.ऐसे में ना जाने कब रिश्तों के बीच एक खामोशी आकर बैठ जाती है जो बोलती कुछ नहीं, पर बहुत कुछ कह जाती है. अगर आपको भी लग रहा है कि काम का बोझ आपके रिश्ते को कमजोर कर रहा है, तो इन आसान टिप्स की मदद से आप फिर से अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
Trending Photos
Relationship Tips: बिजी लाइफ, काम का प्रेशर और कभी न खत्म होने वाली प्रोफेशनल टेंशन का असर सिर्फ आपके दिमाग पर ही नहीं, बल्कि आपके रिश्तों पर भी पड़ता है. जब बातों की जगह चुप्पी और साथ की जगह दूरी आने लगे तो जान लीजिए कि रिश्ते कमजोर हो रहे हैं. वर्कलोड की वजह से आपके भी पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ रही हैं तो आप अकेले नहीं हैं. ऐसा बहुत सारे कपल के साथ हो रहा है, जहां प्रोफेशनल लाइफ पर्सनल बॉन्डिंग पर भारी पड़ रही है. लेकिन अगर आप आपस की दूरियों को खत्म करना चाहते हैं तो बस जरूरत है थोड़े से समय, समझदारी और कुछ आसान कोशिशों की. आइए विस्तार से जानते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स, जो आपके रिश्ते को फिर से बना सकते हैं पहले जैसा मजबूत और प्यार भरा.
रिश्तों को भी चाहिए समय-समय पर रिचार्ज
जैसे मोबाइल बिना रिचार्ज के बंज हो जाता है, ठीक वैसे ही रिश्ते भी बिना वक्त और बातचीत के धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगते हैं. अगर हर दिन नहीं तो हफ्ते में एक बार ही सही, बस 10 मिनट का साथ, एक मुस्कान, एक सच्ची बातचीत, ये छोटी-छोटी चीजें किसी भी रिश्ते में फिर से वो जुड़ाव और प्यार ला सकती हैं, जिसकी उन्हें सबसे ज्याजा जरूरत होती है.
रिश्तों को दें समय
हम अपने काम को डेडलाइन से पहले पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं, लेकिन क्या कभी रिश्तों के लिए भी समय तय किया है? सप्ताह में एक दिन, कुछ घंटे आपको अपना वक्त रिश्तों को देना चाहिए. यकीन मानिए यही वक्त आपके रिश्ते की सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट बन सकता है.
टेक्नोलॉजी नहीं, अपनी मौजूदगी बढ़ाएं जुड़ाव
आज जहां रिश्ते फोन कॉल, वीडियो चैट और चैटिंग ऐप्स तक सिमट जा रहा है, तो असली मौजूदगी की अहमियत बढ़ती ही जा रही है. कभी-कभी एक साथ बैठकर चाय पीना, ऑफिस से लौटते हुए छोटा सा सरप्राइज ले आना ये छोटे-छोटे पल रिश्तों में प्यार के एहसास को और भी बढ़ा देते हैं.
शिकायतें नहीं, बातें करें
हर रिश्ता कभी न कभी मुश्किल वक्त से गुजरता ही है. लेकिन अगर उस वक्त आप एक-दूसरे को सुनें, समझें, पुरानी यादें फिर से ताजा करें और बिना टोके सामने वाले की बात समझने की कोशिश करें तो रिश्ते टूटते नहीं, और गहरे हो जाते हैं. रिश्ते बातचीत से बनते हैं, खामोशी रिश्तों को कमजोर करती है. इसलिए अपने पार्टनर से बातें जरूर करते रहें.
नई शुरुआत के लिए नहीं चाहिए खास मौका
प्यार जताने के लिए किसी बड़े इवेंट या खास मौके की जरूरत नहीं होती है. कभी एक कप कॉफी, एक छोटी वॉक या बस इतना कहना कि चलो आज सिर्फ बात करते हैं, यही छोटी पहल आपके रिश्तों में बड़े बदलाव ला सकती हैं. जरूरत है तो सिर्फ थोड़े से वक्त और एक सच्चे इरादे की.