चायपत्ती का पानी देगा बालों को नेचुरल कलर और शाइन, बस इस तरह करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12852819

चायपत्ती का पानी देगा बालों को नेचुरल कलर और शाइन, बस इस तरह करें इस्तेमाल

बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी बालों का टूटना, सफेद होना जैसी समस्याएं बढ़ती ही जा रही है. बाजार में मिलने वाले ज्यादातर हेयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स की भरमार होती है, जो शुरू के दिनों में तो अपना असर दिखाते हैं लेकिन लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में अगर आप बालों की देखभाल के लिए कोई नेचुरल और असरदार तरीका अपनाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं.  

 

चायपत्ती का पानी देगा बालों को नेचुरल कलर और शाइन, बस इस तरह करें इस्तेमाल

Hair Care at Home: बरसात का मौसम हो या हर दिन मिलने वाली धूल-मिट्टी, इनका सबसे ज्यादा असर हमारे बालों पर ही देखने को मिलता है. यही कारण है कि आजकल बालों का टूटना, सफेद होना जैसी समस्याएं आम हो गई है. टूटते या फिर सफेद होते बाल बढ़ती उम्र की निशानी नहीं हैं, बल्कि ये समय से पहले आने वाली टेंशन, लाइफस्टाइल और खान-पान की गड़बड़ियों का भी नतीजा हो सकते हैं. बहुत से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद हो जाते हैं. ऐसे में हर किसी की चाहत होती है कि बाल फिर से काले दिखें. बालों को काला करने के लिए बार-बार हेयर डाई या केमिकल युक्त रंग लानाने से बाल रूखे, बेजान और कमजोर होने लगते हैं. अगर आप भी बिना केमिकल के बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते हैं, तो यह घरेलू हेयर डाई नुस्खा आपके बहुत काम आने वाला है.  

चायपत्ती का पानी बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. चाय पत्ती के पानी में कैटेचिन नामक एक्टिव एंग्रीडिएंट होता है जो बालों में पाई जाने वाली इन समस्याओं को दूर करते हैं. आइए जानते हैं कि चाय की पत्ती का पानी बालों पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं. और इसे बालों पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं.

कैसे तैयार करें चाय पत्ती का पानी
अगर आप भी अपने बालों का देखभाल करने के लिए चायपत्ती का पानी बनाना चाहते हैं तो इसे बनाना बहुत ही आसान है. इसके लिए एक पैन में 1 लीटर पानी लें. इसमें लगभग 2 बड़े चम्मच चाय की पत्ती डालकर थोड़ी देर उबाल लें. पानी में जब चायपत्ती का रंग उतर जाए तो गैस बंद करे दें. चाय पत्ती के पानी को ठंडा होने के बाद बालों में इस्तेमाल करें. अगर आप चाहें तो इससे बाल भी धुल सकते हैं. या फिर इसे बालों पर स्प्रे करके 40 मिनट के लिए छोड़ दें. चाय पत्ती वाले पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर कंडीशन के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है. आप इसे थोड़ी देर लगाकर रखें और फिर धुल लें.

ये होंगे फायदे

तेजी से बढ़ने लगेगी बालों की ग्रोथ
चाय पत्ती का पानी बालों पर लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी हो सकती है. इससे बालों का झड़ना भी रुकता है. स्कैल्प पर चाय की पत्ती के पानी का स्प्रे करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. इससे बालों की ग्रोथ तेजी से हो सकती है. इसके लिए बालों को गीला करके चाय की पत्ती का पानी स्प्रे करें. 

सफेद बालों की समस्या होगी दूर
आजकल बहुत लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं. ऐसे लोगों के लिए चाय पत्ती का पानी लाभकारी हो सकता है. इससे बालों को काला बनाने में मदद मिलेगी. चाय पत्ती का पानी बालों में कोलेजन बूस्ट करता है और बालों को फिर से काला बनाने में मदद करता है. आप चाय की पत्ती के पानी से हर दूसरे दिन बालों को धुल सकते हैं. आप चाहें तो इसमें कॉफी भी मिला सकते हैं. इसके साथ ही मेहंदी में मिलाकर भी लगा सकते हैं.

बालों में आएगी शाइनिंग
अगर आप भी अपने बालों को शाइनिंग बनाना चाहते हैं तो चाय की पत्ती का पानी इस्तेमाल करें. इससे बालों में चमक आती है और टैक्सचर भी बेहतर होता है. इसका इस्तेमाल हेयर कंडीशनर की तरह भी आप कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए चाय की पत्ती के पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर प्रयोग करें. इससे बाल रफ नहीं होंगे.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Trending news

;