प्राइवेट पार्ट के पास की स्किन है डॉर्क, इसे गोरा करने के लिए क्रीम लगाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानिए
Advertisement
trendingNow12784668

प्राइवेट पार्ट के पास की स्किन है डॉर्क, इसे गोरा करने के लिए क्रीम लगाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानिए

Dark Private Part: कई मर्द और औरत अपने डार्क प्राइवेट पार्ट को देखकर शर्म महसूस करते हैं. उन्हें लगता है कि इसे फेयर होना चाहिए, लेकिन क्या ये सोच सही है?

प्राइवेट पार्ट के पास की स्किन है डॉर्क, इसे गोरा करने के लिए क्रीम लगाना चाहिए या नहीं? डॉक्टर से जानिए

Dark Genitals: आपने अक्सर देखा होगा कि जब शरीर का ज्यादातर हिस्सा गोरा या क्लीयर है, वहीं हमारे रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के आसापास की स्किन थोड़ी डार्क या मैली नजर आती है. ऐसे में कई लोगों को खुद में शर्मिंदगी महसूस होती है कि वो फ्यूचर में अपने लाइफ पार्टनर के सामने कैसा फील करेंगे. इस शर्मिंदगी से बचने के लिए वो स्किन व्हॉइटिनिंग क्रीम यूज करते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना जरूरी है? 

प्राइवेट पार्ट के डार्क होने की वजह क्या है?
डॉ. मनन वोहरा (Dr. Manan Vora) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया, ठडार्क जेनाइटल्स का मतलब ये नहीं है कि आप अपनी केयर नहीं कर रहे हैं. आपके प्राइवेट पार्ट्स के पास की स्किन अक्सर शरीर के दूसरे हिस्सों के मुकाबले डार्क होते हैं. ऐसा हार्मोन, फ्रिक्शन और नेचुरल पिगमेंटेशन की वजह से होता है. लेकिन यहां से असली परेशानी शुरू होती है. हमने बचपन से फिल्टर्ड फोटोज, एडिटेड इमेजेज और एडल्ट कंटेंट देखे हैं, जिससे ये फेक आइडियल क्रिएट हुआ है कि हमारी बॉडीज को कौसे नजर आना चाहिए."
 

fallback

"इनसिक्योर फील न करें"
डॉ वोहरा ने आगे कहा, "कहीं न कहीं हम फेयर जेनाइटल्स पर यकीन करने लगे हैं, ये जो गलत धारणा है तो हमें शर्म का अहसास कराता है. कई सारी महिलाएं और यहां तक कि पुरुष खुद को इनसिक्योर फील करते हैं. कई लोग इसकी वजह से इंटिमेसी को अवॉइड करते हैं, कई फिक्रमंद हो जाते हैं कि जैसे वो नीचे की तरफ दिखते हैं उसके हिसाब से उनके पार्टनर उन्हें जज कर सकते हैं."

 

"स्किन व्हॉइटिंग क्रीम की जरूरत नहीं"
डॉ वोहरा ने आखिर में समझाया, "बदकिस्मती से इस शर्म को मॉनेटाइज कर दिया गया है, कंपनी आपको स्किन वॉइटनिंग क्रीम बेचती है, जेनाइटल लाइटनिंग प्रोडक्ट्स, जो अक्सर गैरजरूरी और हार्मफुल केमिकल्स से भरे होते हैं, मुझ पर भरोसा करें, क्योंकि मेडिकली इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. ये सेंसिटिव स्किन को डैमेज कर सकते हैं. तो समझ जाएं कि आपके प्राइवेट पार्ट के पास डार्क स्किन कोई डिफेक्ट नहीं है, और ये कुछ ऐसा नहीं है जिसे फिक्स किया जाना चाहिए."
 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Trending news

;