ये Micro-Retirement क्या चीज है? Gen-Z के बीच पॉपुलर, फायदे जानेंगे तो कहेंगे, "हमारे टाइम में क्यों नहीं था?"
Advertisement
trendingNow12659839

ये Micro-Retirement क्या चीज है? Gen-Z के बीच पॉपुलर, फायदे जानेंगे तो कहेंगे, "हमारे टाइम में क्यों नहीं था?"

माइक्रो-रिटायरमेंट Gen-Z के लिए सिर्फ एक ट्रेंड नहीं, बल्कि एक सोच है जो उन्हें ज्यादा खुशहाल, क्रिएटिव और बैलेंस्ड लाइफ जीने में मदद करता है.

ये Micro-Retirement क्या चीज है? Gen-Z के बीच पॉपुलर, फायदे जानेंगे तो कहेंगे, "हमारे टाइम में क्यों नहीं था?"

What is Micro-Retirement: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ट्रेडिशनल रिटायरमेंट की सोच बदल रही है. अब 60-65 साल की उम्र तक काम करने के बाद रिटायर होने की जगह, यंगस्टर्स छोटे-छोटे वेकेशंस के तौर पर माइक्रो-रिटायरमेंट (Micro-Retirement) को अपना रहे हैं. खासकर Gen-Z के बीच ये ट्रेंड तेजी से पॉपुलर हो रहा है. आइए समझते हैं कि माइक्रो-रिटायरमेंट क्या है, इसका ट्रेंड क्यों बढ़ रहा है और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

Micro-Retirement क्या है?
माइक्रो-रिटायरमेंट का मतलब है कि जिंदगीभर काम करने के बाद एक बार में लंबी रिटायरमेंट लेने की बजाय, करियर के दौरान ही बीच-बीच में लंबा हॉलिडे लेना. ये महीनों या साल भर की छुट्टी हो सकती है, जिसमें लोग ट्रैवल करते हैं, नई स्किल्स सीखते हैं या बस जिंदगी का आनंद लेते हैं.

Gen-Z के बीच क्यों हो रहा है पॉपुलर?

1. Work-Life Balance की नई डेफिनेशन
Gen-Z सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम नहीं करना चाहते, बल्कि वो अपनी जिंदगी का पूरा लुत्फ लेना चाहते हैं. वो वर्क और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाए रखने के लिए माइक्रो-रिटायरमेंट को एक बेहतर ऑप्शन मानते हैं.

2. ट्रेडिशनल रिटायरमेंट सिस्टम पर सवाल
Gen-Z यह सोचते हैं कि 60 साल की उम्र के बाद रिटायर होकर जीवन का आनंद लेने में देरी क्यों करें? वो अभी से ही अपने जीवन के सुनहरे पल जीना चाहते हैं और इसलिए लंबे वक्त तक बिना रुके काम करने की बजाय, बीच-बीच में ब्रेक लेने को प्रायोरिटी दे रहे हैं.

3. Digital Nomad Lifestyle का असर
आज के दौर में इंटरनेट और रिमोट वर्किंग ने लोगों को कहीं से भी काम करने की सुविधा दी है. Gen-Z इसे माइक्रो-रिटायरमेंट से जोड़कर कभी-कभी फुल टाइम काम से ब्रेक लेते हैं और नई जगहों पर घूमते हुए लाइफ को एन्जॉय करते हैं.

4. मेंटल और फिजिकल हेल्थ को प्रायोरिटी
लगातार काम करने से तनाव होता है और इससे मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. माइक्रो-रिटायरमेंट Gen-Z को टाइम-टाइम पर ब्रेक लेने और खुद पर ध्यान देने का मौका देता है, जिससे वे ज्यादा एनर्जेटिक और खुश रहते हैं.

Micro-Retirement के फायदे

1. स्ट्रेस कम होता है
लंबे समय तक बिना ब्रेक काम करने से बर्नआउट हो सकता है, लेकिन माइक्रो-रिटायरमेंट इसे रोकने में मदद करता है.

2. नए एक्सपीरिएंसेज मिलते हैं
ट्रैवलिंग के जरिए नई स्किल सीखना और अलग-अलग संस्कृतियों को समझना आसान हो जाता है.

3. क्रिएटिविटी बढ़ती है
माइक्रो-रिटायरमेंट के दौरान लोग नए आइडियाज और इनोवेटिव सोच के साथ लौटते हैं.

4. सेहत पर पॉजिटिव इफेक्ट
मेंटल और फिजिकल हेल्थ बेहतर होता है, जिससे लंबी उम्र तक सेहतमंद रहने की संभावना बढ़ती है.

Trending news

;