'कुमकुम भाग्य' के एक्टर अभिषेक मलिक फेवरेट डिश क्या है, ठंड के मौसम में जरूर खातें हैं ये रेसेपीज
Advertisement
trendingNow12615042

'कुमकुम भाग्य' के एक्टर अभिषेक मलिक फेवरेट डिश क्या है, ठंड के मौसम में जरूर खातें हैं ये रेसेपीज

मशहूर टेलीविजन कलाकार अभिषेक मलिक ने बताया कि उन्हें गाजर का हलवा, पिन्नी और सरसों के साग बेहद पसंद है, जिसकी वजह वो सर्दी के मौसम का इंतजार करते हैं.

'कुमकुम भाग्य' के एक्टर अभिषेक मलिक फेवरेट डिश क्या है, ठंड के मौसम में जरूर खातें हैं ये रेसेपीज

Abhishek Malik favourite dish during winters: टीवी एक्टर और 'कुमकुम भाग्य' फेम अभिषेक मलिक ने बताया कि सर्दी का मौसम उन्हें पसंद है. उनके मुताबिक विंटर सीजन में परिवार के साथ वक्त बिताना और उनके साथ कुछ खास रेसेपीज का लुत्फ उठाना उन्हें अच्छा लगता है.

गाजर का हलवा फेवरेट
अभिषेक ने बताया कि ताजी गाजर और गाजर के हलवे के लिए वो ठंड के मौसम का बेसब्री से इंतजार करते हैं. अभिषेक ने कहा, "मैं दिल्लीवासी हूं और इसी नाते मैं पूरे साल सभी तरह के मौसम का अनुभव करता हूं. इनमें सर्दी हमेशा से मेरा पसंदीदा मौसम रहा है. मुझे अपने परिवार के साथ अलाव के पास बैठकर शाम बिताना, चाय की चुस्की लेना और मूंगफली खाना बहुत पसंद है.”

एक्टर ने आगे कहा, “गाजर का हलवा, पिन्नी (गेहूं के आटे से बना एक तरह का लड्डू, जो सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है.) और सरसों के साग के बिना सर्दी का मौसम अधूरा है. कपड़ों के लिहाज से यह मौसम मुझे जैकेट, स्वेटर और ओवरकोट का कलेक्शन लाने का बहाना देता है. दिल्ली की सर्द सड़कों पर घूमना, ठंडी हवा और सर्दियों की खूबसूरती को महसूस करना, ये सब मुझे घर की याद दिलाता है. सर्दी मेरे लिए सिर्फ एक मौसम नहीं है, यह पुरानी यादों और गर्मजोशी का एहसास है."

 

अभिषेक का करियर
अभिषेक मलिक के करियर की बात करें तो अभिनेता टीवी शो 'जमाई नंबर 1' में नजर आ रहे हैं. ये ज़ी टीवी के पॉपुलर शो 'जमाई राजा' का सीक्वल है, जिसमें रवि दुबे और निया शर्मा लीड रोल में थे. मलिक ने हाल ही में अपने शो को लेकर बताया था कि इसका हिस्सा बनकर वह काफी रोमांचित हैं. मजेदार, आकर्षक और आश्चर्य से भरे शो में उनके किरदार का नाम 'नील' है. शो का निर्माण स्टूडियो एलएसडी के तहत प्रतीक शर्मा ने किया है. 'जमाई नंबर 1' में आदित्य के साथ मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस सिमरन कौर हैं, जो शो में 'रिद्धि' की भूमिका में हैं.

(इनपुट-आईएएनएस)

About the Author
author img
Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा

ज़ी न्यूज में सीनियर सब एडिटर. हेल्थ और लाइफस्टाइल की स्टोरीज करते हैं. नेशनल, इंटरनेशनल, टेक, स्पोर्ट्स, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल का लंबा तजुर्बा है. जर्नलिज्म करियर की शुरुआत 2...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;