Guinness World Records: 24 घंटे में बनाए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड; 15 साल के लड़के का कारनामा देख हैरान हो गई दुनिया
Advertisement
trendingNow12772329

Guinness World Records: 24 घंटे में बनाए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड; 15 साल के लड़के का कारनामा देख हैरान हो गई दुनिया

Arnav Daga world records: कोलकाता के 15 साल के अर्नव डागा ने 24 घंटे में ताश के पत्तों से चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. उन्होंने 1, 8, 12 और 24 घंटे की कैटेगरी में सबसे ऊंची संरचना बनाई और वो भी बिना गोंद या टेप से बनाया. जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई.

Guinness World Records: 24 घंटे में बनाए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड; 15 साल के लड़के का कारनामा देख हैरान हो गई दुनिया

Guinness World Records: अगर आप गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) की लिस्ट उठा कर देखेंगे तो उसमें आपको एक से बढ़ कर एक ऐसे विश्व रिकॉर्ड मिल जाएंगे जिसके बारे में सुनकर आपका माथा भन्ना जाएगा. लेकिन आज हम जिस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसके बारे में सुन कर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी. दरअसल, ये वर्ल्ड रिकॉर्ड एक 15 साल के लड़के का है. जिसने सिर्फ   24 घंटे में ताश के पत्तों से चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले. 

fallback

हाल ही में कोलकाता के रहने वाले 15 साल के अर्नव डागा ने महज 24 घंटे में ताश के पत्तों से चार गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाले। यह सब उन्होंने 19 अक्टूबर 2024 को किया, जब उन्होंने खुद को एक बड़ी चुनौती दी. अलग-अलग समय सीमा (1 घंटा, 8 घंटे, 12 घंटे और 24 घंटे) में ताश के पत्तों से सबसे ऊंची इमारत बनाने का रिकॉर्ड. अर्नव ने इस चुनौती को न सिर्फ पूरा किया बल्कि चारों समय श्रेणियों में नए रिकॉर्ड बना दिए. बिना किसी ग्लू या टेप के, उन्होंने केवल ताश के पत्तों का इस्तेमाल करते हुए इतनी ऊंची संरचनाएं बनाई कि सब दंग रह गए.

कोमल हाथों से कठिन काम

इतनी कठिन और धैर्य की मांग करने वाली प्रक्रिया को एक किशोर ने सफलतापूर्वक पूरा किया, ये बात अपने आप में काबिले-तारीफ है. अर्नव ने एक-एक पत्ता संभालकर लगाया और हर सेकंड ध्यान बनाए रखा. और बताया कि यह सिर्फ एक रिकॉर्ड बनाने की कोशिश नहीं थी, बल्कि अपने आप को चुनौती देने और सीमाएं तोड़ने का एक तरीका था.

 

पहले भी बना चुके हैं रिकॉर्ड

यह पहली बार नहीं है जब अर्नव ने इतिहास रचा है. साल 2023 में उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी कार्ड संरचना बनाई थी, जिसमें उन्होंने कोलकाता के चार मशहूर स्थल – राइटर्स बिल्डिंग, शहीद मीनार, साल्ट लेक स्टेडियम और सेंट पॉल्स कैथेड्रल को दोबारा क्रिएट किया था. उस संरचना की लंबाई 40 फीट, ऊंचाई 11 फीट 4 इंच और चौड़ाई 16 फीट 8 इंच थी.

चीन के तियान रुई से थी टक्कर

अर्नव के सामने सबसे बड़ी चुनौती चीन के कार्ड स्टैकर तियान रुई थे. तियान ने पहले एक घंटे में 32 लेवल की संरचना बनाई थी. अर्नव ने उसे हराया था, लेकिन फिर तियान ने 8 घंटे की कैटेगरी में 62 लेवल बनाकर रिकॉर्ड वापस ले लिया 

लॉकडाउन में शुरू हुआ सफर

अर्नव ने कार्ड स्टैकिंग की शुरुआत 8 साल की उम्र में कर दी थी, लेकिन असली जुनून उन्हें कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान मिला. घर में रहते हुए उन्होंने घंटों प्रैक्टिस की और खुद को हर दिन बेहतर बनाते गए. जिसके वजर से आज सिर्फ 24 घंटों में 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. 

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;