Ahmedabad plane crash: कुदरत का करिश्‍मा! उसी प्‍लेन में था टिकट, 10 मिनट हो गईं लेट; अब यादकर कांप रहीं
Advertisement
trendingNow12798666

Ahmedabad plane crash: कुदरत का करिश्‍मा! उसी प्‍लेन में था टिकट, 10 मिनट हो गईं लेट; अब यादकर कांप रहीं

Bhoomi Chauhan Survivor: एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 का अहमदाबाद में भयानक हादसा हुआ, जिसमें 251 लोगों की जान चली गई. लेकिन इस हादसे से ठीक पहले एक महिला की जान बस 10 मिनट की देरी से बच गई.

 

Ahmedabad plane crash: कुदरत का करिश्‍मा! उसी प्‍लेन में था टिकट, 10 मिनट हो गईं लेट; अब यादकर कांप रहीं

Ahmedabad Plane Crash Bhoomi Chauhan Survivor: एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 का अहमदाबाद में भयानक हादसा हुआ, जिसमें 251 लोगों की जान चली गई. लेकिन इस हादसे से ठीक पहले एक महिला की जान बस 10 मिनट की देरी से बच गई. यह महिला हैं भूमि चौहान, जो लंदन के लिए उसी फ्लाइट में सफर करने वाली थीं, लेकिन ट्रैफिक में फंसी होने के कारण फ्लाइट छूट गई.

'अब भी कांप रही हूं...'

निजी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, भूमि ने बताया, "मैंने अपनी फ्लाइट सिर्फ 10 मिनट से मिस की. जबसे हादसे की खबर सुनी है, तबसे मेरा शरीर कांप रहा है. मैं कुछ बोल नहीं पा रही हूं. मेरा दिमाग सुन्न हो गया है." भूमि एयरपोर्ट पर समय से पहुंचने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन ट्रैफिक की वजह से उन्हें देर हो गई. एयर इंडिया की यह फ्लाइट दोपहर करीब 1:38 बजे टेक ऑफ हुई थी और उसके कुछ ही मिनटों बाद एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई.

बचने के बाद भूमि ने क्या कहा?

भूमि ने बताया कि उन्होंने दोपहर करीब 1:30 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकलना शुरू कर दिया था क्योंकि फ्लाइट छूट चुकी थी. इसके कुछ ही मिनट बाद उन्हें हादसे की खबर मिली. उन्होंने भावुक होकर कहा, "मेरा मन अब भी खाली है. मैं भगवान का धन्यवाद करती हूं. मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया." भूमि दो साल बाद भारत आई थीं छुट्टियां मनाने. वे लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं और अकेले ही वापस लौट रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं नहीं समझा सकती कि कैसे सिर्फ 10 मिनट ने मेरी जिंदगी बचा ली. मैं अब भी यकीन नहीं कर पा रही हूं.”

एक भयानक हादसा

AI-171 फ्लाइट बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान था, जिसे विमानन इतिहास का सबसे उन्नत वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट माना जाता है. यह प्लेन दिल्ली से अहमदाबाद आया था और लंदन के लिए रवाना हुआ था. टेक ऑफ के तुरंत बाद यह विमान 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचा और फिर तेजी से नीचे गिरते हुए रिहायशी इलाके में जा टकराया. टकराने के बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे सबकुछ खाक हो गया. यह हादसा न सिर्फ भारत के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय विमानन जगत के लिए भी एक बड़ा झटका है. लेकिन भूमि चौहान की यह सच्ची घटना बताती है कि जिंदगी में कभी-कभी कुछ मिनटों की देरी भी एक नई जिंदगी दे सकती है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;