विश्वास की तरह 27 साल पहले ये एक्टर भी सीट 11A पर बैठा था, और वो भी प्लेन क्रैश में जिंदा बच निकला
Advertisement
trendingNow12802403

विश्वास की तरह 27 साल पहले ये एक्टर भी सीट 11A पर बैठा था, और वो भी प्लेन क्रैश में जिंदा बच निकला

Plane Crash Miracle: इस चमत्कारिक बचे व्यक्ति की कहानी सुनकर लोग अब फ्लाइट में सीट 11A और इमरजेंसी एग्जिट वाली सीटें बुक करने में रुचि दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर #Seat11A ट्रेंड कर रहा है.

 

विश्वास की तरह 27 साल पहले ये एक्टर भी सीट 11A पर बैठा था, और वो भी प्लेन क्रैश में जिंदा बच निकला

Ruangsak Loychusak​: 27 साल पहले एक भयानक विमान हादसे में बचे थाई एक्टर-सिंगर रुआंगसाक लोइचुसाक आज भी उस दिन को भूल नहीं पाए हैं. लेकिन हाल ही में हुए Air India Flight AI171 हादसे में जब उन्होंने जाना कि अकेला बचे यात्री विश्वास कुमार रमेश भी ठीक उसी सीट नंबर 11A पर बैठे थे तो उन्हें झटका सा लगा. ये इत्तेफाक नहीं बल्कि एक रहस्यमय संयोग की तरह लगता है.

विश्वास से मिलता-जुलता पुराना हादसा

11 दिसंबर 1998 को रुआंगसाक सिर्फ 20 साल के थे जब Thai Airways Flight TG261 दक्षिण थाईलैंड में एक दलदल में गिर गया था. इस हादसे में 146 में से 101 लोगों की मौत हो गई थी. रुआंगसाक ने मौत को चकमा दिया था और बाद में अखबारों में छपी खबरों के अनुसार वे सीट 11A पर बैठे थे. उनके पास अब वह बोर्डिंग पास नहीं है, लेकिन यह जानकारी रिकॉर्ड में दर्ज है.

अब फिर वही सीट, फिर वही चमत्कार

2025 में हुए एयर इंडिया हादसे में 242 लोगों में से सिर्फ एक व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश जिंदा बचे. चौंकाने वाली बात यह है कि वे भी सीट 11A पर बैठे थे. हादसे के वक्त विमान अहमदाबाद से उड़ान भर रहा था जब कुछ ही देर बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विश्वास को गंभीर चोटें आईं लेकिन वे विमान से बाहर निकलने में कामयाब हुए और एंबुलेंस तक खुद चलकर गए.

रुआंगसाक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, "भारत में हुए हादसे में बचे एक यात्री ने मेरी ही सीट पर बैठकर मौत को हराया – 11A." उन्होंने बताया कि यह जानकर उनके रौंगटे खड़े हो गए. इस हादसे के बाद उन्होंने एयर इंडिया हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. रुआंगसाक ने हादसे के बाद 10 साल तक हवाई यात्रा नहीं की. वे अपने जीवन को दूसरा जीवन कहते हैं. दूसरी ओर विश्वास ने अस्पताल से कहा, “कुछ पल के लिए लगा मैं मर चुका हूं, लेकिन जब आंखें खुलीं तो मैंने खुद को जिंदा पाया. किसी तरह सीट बेल्ट खोली और बाहर निकल आया.”

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;