Viral Video: लगता है आज यमराज जी छुट्टी पर हैं! युवक का सड़क डांस वीडियो देख बोले लोग, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट
Advertisement
trendingNow12869264

Viral Video: लगता है आज यमराज जी छुट्टी पर हैं! युवक का सड़क डांस वीडियो देख बोले लोग, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नशे में धुत युवक सड़क पर नाचता नजर आ रहा है. वीडियो देख आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.

Viral Video: लगता है आज यमराज जी छुट्टी पर हैं! युवक का सड़क डांस वीडियो देख बोले लोग, देखकर आप भी हो जाएंगे लोटपोट

Viral Video: कहते हैं जब यमराज जी छुट्टी पर हो तो 10वें मंजिल से कूद जाने वाले इंसान का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देखकर कहा जा सकता है. बेफिक्र अपने ही धुन में मौज-मस्ती कर रहे शख्स के मन में न तो खौफ है जान जाने का और न किसी कानून का डर देखने को मिल रहा है. बस कहीं गुम है अपनी धुन में, नाच रहा है और करतब भी कर रहा है लेकिन होश में नहीं लग रहा है.

गाने के नहीं, नशे की धुन में है गुम

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स नशे में लग रहा है. बिना कोई परवाह के सड़क पर नाच रहा है. डांस तक तो ठीक है लेकिन अचानक से सड़क पर करतब भी करने लगता है. सिर्फ ये ही नहीं वाहनों के आगे भी अचानक से आ रहा है. लोग डांटते-सुनाते भी नजर आ रहे हैं.

कमर लचकाते हुए किया डांस

वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से अदाओं की बरसात करते हुए शख्स सड़क पर डांस कर रहा है. सबसे पहले देख सकते हैं कि कैसे अचानक से सड़क पर करतब करने लगता है और पीछे से आ रही गाड़ी रुक जाती है. जबकि, बाइक को एकदम से ब्रेक लगाना पड़ता है. इसके बाद वो दूसरी जगह जाकर कमर मटकाने लगता है और बाइक के सामने आते हुए बचता है, इसके बाद ई-रिक्शा के सामने भी आ जाता है, लेकिन उसे किसी चीज की चिंता ही नहीं बस अपने में मगन नजर आ रहा है.

वीडियो देख यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

इस वायरल वीडियो पर अलग-अलग यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी अलग रहीं. बैकग्राउंड में दारू बदनाम सॉन्ग चल रहा है और इस शख्स के डांस को देखकर एक यूजर ने कमेंट किया- ‘दारू बदनाम कर ते’ दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरा दोस्त दो पैक मारने के बाद. एक यूजर ने कमेंट किया कि कम से कम दारू के नशे में किसी को मार तो नहीं रहा खुद अपनी मस्ती में मस्त है. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया- ‘लगता है आज माननीय यमराज जी छुट्टी पर हैं.’

About the Author
author img
सिमरन सिंह

सिमरन सिंह को पत्रकारिता के क्षेत्र में 9 साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई हिमालयन यूनिवर्सिटी से की है। साल 2016 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिज...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;