Watch: कमरे में मजे से खाना बना रहे थे मजदूर, तभी खुला दरवाजा और घुस आया ये विशाल जानवर...
Advertisement
trendingNow12609833

Watch: कमरे में मजे से खाना बना रहे थे मजदूर, तभी खुला दरवाजा और घुस आया ये विशाल जानवर...

Elephant Viral Video: तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुई इस अनोखी घटना का वीडियो घर के भीतर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड किया था जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के छुट गए पसीने. 

Watch: कमरे में मजे से खाना बना रहे थे मजदूर, तभी खुला दरवाजा और घुस आया ये विशाल जानवर...

Elephant Trending Video: सोचिए, आप किचन में खाना बनाने में व्यस्त हैं और अचानक दरवाजे पर एक जंगली हाथी आ खड़ा हो! यकीनन ऐसा नजारा देखकर किसी का भी दिल तेजी से धड़कने लगेगा. तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीते शनिवार को कुछ ऐसा ही हुआ. घर के अंदर मौजूद लोग जब इस अप्रत्याशित मेहमान से रूबरू हुए तो घबराहट में उन्होंने इस घटना को तुरंत कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हाथी ने जो किया, वो वाकई हैरान करने वाला था.

ये भी पढ़ें: Watch: छत से टपका पानी, भड़क गया किरायेदार, लाखों के रेंट वाले घर का झोपड़ी जैसा हाल

घर में घुसकर चावल का पैकेट उठाया और वहां से भाग निकला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के थेरक्कुपलायम में एक जंगली हाथी जंगल से भटकते हुए रिहायशी इलाके में पहुंच गया. हाथी ने एक घर में घुसकर चावल का पैकेट उठाया और वहां से भाग निकला. उस वक्त घर के अंदर चार प्रवासी मजदूर मौजूद थे. गनीमत रही कि हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. 

ये भी पढ़ें: मैदे से नहीं, इस खास पहाड़ी सब्जी से बनती है चाऊमीन, काले रंग का है अनोखा स्वाद, देखें वीडियो
 

चावल खाकर हाथी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया

घटना के समय मजदूर खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे तभी एक हाथी ने अचानक दरवाजे पर दस्तक दे दी. मजदूर सतर्क हो गए और गैस चूल्हे को बंद कर दिया, ताकि जानवर खाने की खुशबू से आकर्षित न हो, लेकिन हाथी ने सूंड से दरवाजे के अंदर झांककर खाने की तलाश शुरू कर दी. हाथी ने घर के अंदर की हर चीज को सूंड से टटोलने की कोशिश की. अंत में उसने चावल का एक बैग उठा लिया. वायरल वीडियो में हाथी को गैस सिलेंडर और चूल्हे को छूते हुए भी देखा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, चावल खाकर हाथी बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से चला गया.

 

इंटरनेट पर वयारल हुआ वीडियो 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @LiveupdatesUS नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "कोयंबटूर के एक घर में हाथी का सरप्राइज विजिट. चावल का पैकेट उठाया और स्वैग से चलता बना." वीडियो को अब तक लाखों से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई ये क्या है." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "जय हो गणेश महराज."

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;