'तीन रातों से बिना सोए काम' करने वाले कर्मचारी पर CEO ने किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा
Advertisement
trendingNow12715407

'तीन रातों से बिना सोए काम' करने वाले कर्मचारी पर CEO ने किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा

Indian origin  CEO karun Kaushik: भारतीय मूल के CEO ने तीन रातों से बिना सोए काम कर रहे इंजीनियर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसे देख लोगों ने नाराजगी जताई. यूजर्स ने कहा कि यह वर्क-लाइफ बैलेंस के खिलाफ है और कर्मचारी की सेहत के लिए खतरनाक है. पोस्ट पर खूब बहस हुई.

'तीन रातों से बिना सोए काम' करने वाले कर्मचारी पर CEO ने किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर मच गया हंगामा

CEO karun Kaushik: Y Combinator से फंडिंग पाने वाले स्टार्टअप Delve के CEO करुण कौशिक को हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर भारी आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपनी टीम के एक इंजीनियर की तस्वीर X (पहले ट्विटर) पर शेयर की, जो लगातार तीसरी रात भी ऑफिस में बिना सोए काम कर रहा था. पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जब आप ऑफिस आते हैं और आपका फाउंडिंग AI इंजीनियर तीसरी ऑल-नाइटर पर होता है, ये टीम कभी रुकती नहीं.”

 

तारीफ करना पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

CEO का मकसद टीम की मेहनत की तारीफ करना था, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये बात हजम नहीं हुई. लोगों ने पोस्ट को वर्क-लाइफ बैलेंस की अनदेखी और कर्मचारी शोषण का उदाहरण बताया.  एक यूजर ने लिखा, “ये गर्व की बात नहीं, ये दुखद है. किसी की नींद छीनकर कंपनी को चमकाना गलत है.”

 

एंटी-एजिंग एक्सपर्ट ब्रायन जॉनसन ने सुनाई खरी-खोटी

इस पोस्ट पर सबसे कड़ा जवाब आया मशहूर अमेरिकी एंटी-एजिंग एक्सपर्ट ब्रायन जॉनसन की तरफ से. उन्होंने लिखा, “तीन ऑल-नाइटर = ग्लूकोज मेटाबोलिज्म गड़बड़, कोर्टिसोल बढ़ा हुआ, बीडीएनएफ कम, इम्युनिटी डाउन, हार्ट पर दबाव. इसे 'शिपिंग डेथ' कहा जाना चाहिए.”  जिसे देखकर लोग हजारों बार से ज्यादा लोग कमेंट कर रहे हैं.

मीम्स और जोक्स की भी भरमार

जहां कुछ लोगों ने चिंता जताई, वहीं कुछ यूजर्स ने मज़ाकिया अंदाज़ में जवाब दिया. एक यूजर ने लिखा, “LLM से ज्यादा ये इंजीनियर अब खुद हैलुसिनेट कर रहा होगा.” दूसरे ने लिखा  “तीन रातों से जागकर कोई काम नहीं, तबाही करता है.”

 

CEO ने मज़ाकिया अंदाज़ में दी सफाई

बढ़ते विरोध के बीच करुण कौशिक ने एक फॉलोअप पोस्ट किया और लिखा,  “अगर उसने आज रात 10 घंटे नहीं सोया, तो उसका GitHub एक्सेस रद्द कर देंगे.” हालांकि ये बात मज़ाक में कही गई, लेकिन यूजर्स को समझ आ गया था कि करुण को अपनी गलती का एहसास हो गया है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;