WATCH: स्टंट दिखाने चला था शख्स, हंस ने कर दिया फेल! सर्फिंग का वायरल वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow12771305

WATCH: स्टंट दिखाने चला था शख्स, हंस ने कर दिया फेल! सर्फिंग का वायरल वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Duck Viral Video: एक शख्स पानी में सर्फिंग का स्टंट दिखा रहा था, तभी एक हंस अचानक उसके बोर्ड से टकरा गया. इससे उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह पानी में गिर गया. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए. 

WATCH: स्टंट दिखाने चला था शख्स, हंस ने कर दिया फेल! सर्फिंग का वायरल वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप

Viral Duck Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्रोफेशनल सर्फर लहरों पर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में सब कुछ शानदार चल रहा होता है, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद ऐसा मोड़ आता है कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें एक बत्तख (या कहें हंस) ने सर्फर की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.

सर्फिंग के दौरान एक गलती से हुआ चौंकाने वाला हादसा

वीडियो की शुरुआत में सर्फर बड़ी आसानी और कॉन्फिडेंस से पानी की लहरों के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. उसके मूव्स देखकर लगता है कि वह काफी अनुभवी और प्रोफेशनल है. आसपास मौजूद लोग शायद उसकी तारीफ कर ही रहे होते हैं, तभी एक बत्तख चुपचाप उसके पीछे तैरती हुई आ जाती है. सर्फर को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं होता कि ये बत्तख उसका खेल बिगाड़ सकती है. इसके बाद जैसे ही सर्फर एक बड़ा स्टंट करने की कोशिश करता है, वैसे ही बत्तख सीधे जाकर उसके सर्फिंग बोर्ड से टकरा जाती है. उस टक्कर के बाद सर्फर का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह बुरी तरह पानी में गिर जाता है. दिलचस्प बात ये है कि यह सब कुछ अचानक होता है और देखने वालों को हंसी आ जाती है.

 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @ranjeetraiderr15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 23 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 48 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए. वीडियो देखखर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये होता है जब बिना पूछे किसी की जगह घेर लो.” तो किसी ने कहा, “हंस ने दिखा दिया कि पानी में उसका ही राज चलता है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;