हे भगवान! बिल्ली जैसी दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 6 लाख रुपये, फिर हुआ ऐसा कि...
Advertisement
trendingNow12734453

हे भगवान! बिल्ली जैसी दिखने के लिए महिला ने खर्च किए 6 लाख रुपये, फिर हुआ ऐसा कि...

Trending News: ऑस्ट्रेलिया की जोलीन डॉसन ने बिल्ली जैसा दिखने के लिए 6 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर कई कॉस्मेटिक सर्जरी करवाईं. शुरुआत में यह एक पब्लिसिटी स्टंट था, लेकिन बाद में उन्हें गंभीर दर्द और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा. अब वह इलाज और रिकवरी पर ध्यान दे रही हैं.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Viral News: लोग खूबसूरत दिखने के लिए क्या नहीं करते. कोई ब्यूटी पार्लर जाते हैं, तो कोई प्राकृतिक उपाय अपनाते हैं, जैसे हर्बल पैक, योग, मसाज, और सही आहार. कुछ लोग तो महंगे सर्जरी और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स भी करवाते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. 

एक महिला ने बिल्ली जैसी दिखने के लिए 6 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए, लेकिन फिर जो हुआ, वह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस महिला का नाम जोलीन डॉसन है, जो ऑस्ट्रेलिया की एक कंटेंट क्रिएटर हैं. जोलीन ने अपनी लुक को बिल्ली जैसा बनाने के लिए काफ़ी महंगे और दर्दनाक कॉस्मेटिक प्रोसिजर करवाए थे. जिसे देकखर लोग हैरान हो गए. 

बिल्ली जैसी दिखने के लिए खर्च कि  6 लाख रुपये से ज्यादा 

जोलीन ने लगभग ₹6.6 लाख (8,000 डॉलर) खर्च कर कई सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट्स करवाए, जिसमें उनकी नथुनों को चौड़ा करने और गालों को तेज करने जैसी प्रक्रियाएं शामिल थीं. इन प्रोसिजर को उन्होंने "एक्सपेरिमेंटल" ट्रीटमेंट्स बताया. हालांकि, शुरुआत में ये सब उन्हें दिलचस्प और नई लुक देने वाला लग रहा था, लेकिन समय के साथ उन्हें इसके भयानक परिणाम का सामना करना पड़ा.

जोलीन ने बताया कि उनके शरीर ने इन फिलर्स को "रिजेक्ट" करना शुरू कर दिया, जिसके  कारण फिलर उनके चेहरे में घुसने लगे. एक बार तो उन्होंने खुद को दर्द से बचाने के लिए अपने चेहरे से धागे निकालने की कोशिश की, लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि उनके चेहरे पर दाग और घाव हो गए. उन्होंने इसके बाद जो महसूस किया, वह वाकई दर्दनाक था.

बताई दर्द की कहानी 

जोलीन ने स्वीकार किया कि इन सबका असली कारण सिर्फ ध्यान आकर्षित करना था. उन्होंने कहा, "मैं यह जानती थी कि मैं हमेशा बिल्ली जैसी नहीं दिखना चाहूंगी, इसलिए मैंने रिवर्सिबल ऑप्शन चुने थे." लेकिन उनका शरीर इन प्रक्रियाओं के लिए तैयार नहीं था, और इस कारण उन्हें भयंकर दर्द सहना पड़ा.  बाद में जब फिलर्स और इम्प्लांट्स को हटाया गया तो जोलीन ने अपनी सेहत और रिकवरी पर ध्यान देना शुरू किया. उन्होंने यह भी कहा कि वह अब मानसिक उपचार (थेरेपी) ले रही हैं, ताकि वह अपने 'सार्वजनिक ध्यान की आवश्यकता' से उबर सकें. जोलीन ने पूरी दुनिया को चेतावनी दी कि "कभी भी गलत कारणों से किसी भी एक्सपेरिमेंटल सर्जरी को ना करवाएं."

About the Author
author img
शिवम तिवारी

वायरल न्यूज़ का फैक्ट चेक कर पाठकों तक सही जानकारी पहुंचाते हैं. अजब-गजब से लेकर हेल्थ, लाइफस्टाइल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी. ABP न्यूज से यात्रा शुरू की. एक साल से पत्रकारिता में सक्रिय....और पढ़ें

TAGS

Trending news

;