South Korean Viral News: दक्षिण कोरिया में एक टैक्सी ड्राइवर ने थाई महिला टूरिस्ट से ट्रांसलेशन ऐप के जरिए अश्लील प्रस्ताव देकर उसे बुरी तरह डरा दिया. ड्राइवर ने किराया न होने पर "शरीर से भुगतान" करने को कहा. महिला ने वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जिससे भारी जन आक्रोश भड़क उठा.
Trending Photos
Korean Viral News: दक्षिण कोरिया से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है. एक थाई महिला टूरिस्ट के साथ वहां के एक टैक्सी ड्राइवर ने ऐसा बेहूदा व्यवहार किया, जिसे सुनकर किसी का भी खून खौल जाए.
दरअसल, थाईलैंड से घूमने आई महिला सोल (Seoul) स्टेशन से बुसान (Busan) ट्रेन पकड़ने जा रही थी. इसी दौरान उसने एक टैक्सी ली. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लग रहा था. ड्राइवर अंग्रेजी नहीं बोलता था, इसलिए वह महिला से बात करने के लिए ट्रांसलेशन ऐप का इस्तेमाल करने लगा. कुछ देर बाद ड्राइवर ने महिला से निजी और अनुचित सवाल पूछना शुरू कर दिया. उसने पूछा, “क्या तुम्हारा बॉयफ्रेंड है?”, “तुम अब तक शादीशुदा क्यों नहीं हो?” पहले तो महिला ने इन सवालों को नजरअंदाज किया, लेकिन ड्राइवर यहीं नहीं रुका. इसके बाद हालात तब और बिगड़ गए जब ड्राइवर ने उसे कहा कि अगर वह चाहें तो बुसान तक उसे अपनी टैक्सी से छोड़ देगा. जब महिला ने जवाब दिया कि उसके पास टैक्सी का किराया भरने के लिए पैसे नहीं हैं, तो ड्राइवर ने ट्रांसलेशन ऐप में टाइप किया. “अगर तुम्हारे पास पैसे नहीं हैं, तो तुम अपने शरीर से पेमेंट कर सकती हो.”
कोरिया में थाई टूरिस्ट से ड्राइवर की गंदी हरकत
यह सुनकर महिला डर से कांप उठी. उसने देखा कि ड्राइवर ने एक मोड़ पर गाड़ी रोक दी और उससे कुछ कहने की कोशिश करने लगा. महिला ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझा और वहां से खुद को सुरक्षित रखने की कोशिश की. उसने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में ड्राइवर की बातें ट्रांसलेशन ऐप पर उसके मैसेज और महिला की घबराहट साफ देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग आगबबूला हो गए. कोरिया और थाईलैंड – दोनों देशों के यूज़र्स ने ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग की. फिलहाल, कोरियन पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन लोगों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.