हे भगवान! अजगर को कई टुकड़ों में काटा, फिर कच्चा चबा गए... वीडियो देख हैरान हो गए लोग
Advertisement
trendingNow12658023

हे भगवान! अजगर को कई टुकड़ों में काटा, फिर कच्चा चबा गए... वीडियो देख हैरान हो गए लोग

Viral Video: एक विशालकाय अजगर को लोगों ने कई टुकड़ों में काटा और फिर बिना पकाए कच्चा ही खा लिया. इस हैरान करने वाले वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग अजगर का मांस खाते नजर आ रहे हैं.

हे भगवान! अजगर को कई टुकड़ों में काटा, फिर कच्चा चबा गए... वीडियो देख हैरान हो गए लोग

Trending video: अक्सर लोग सांप को देखते ही डरकर दूर भाग जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांप को देखकर डरने की बजाय उसे मारकर खा जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक विशाल अजगर को टुकड़ों में काटकर खा रहे हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि वे उसे कच्चा ही चबा रहे हैं.

 

 

इस वायरल वीडियो में कुछ आदिवासी लोग जंगल में एक विशाल अजगर को देखते ही उसे मार देते हैं और फिर उसके टुकड़े-टुकड़े कर कच्चा ही खाने लगते हैं. यह वीडियो खुद एक आदिवासी महिला ने बनाया और शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना पापुआ न्यू गिनी की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि अजगर का शिकार करने के बाद लोगों ने उसका मांस आपस में बांटा और कच्चा ही खाने का लुत्फ उठाया.

 

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sinceetthy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और करीब 4 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "कम से कम इसे उबालकर या पकाकर ही खा लेते." दूसरे ने हैरानी जताते हुए पूछा, "ये कौन सी जनजाति है, जिनके पास स्मार्टफोन तो है, लेकिन खाने में आज भी कच्चा सांप पसंद है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये लोग राक्षस से कम नहीं लगते." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हे भगवान."

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;