Raksha Bandhan Video: इंटरनेट पर रक्षाबंधन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं सकेंगे. आइए वीडियो देखते हैं.
Trending Photos
Raksha Bandhan Video: भाई-बहन का रिश्ता जग में सबसे प्यारा माना जाता है. इस रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए एक कच्चा धागा भी मजबूती का काम करता है. हर साल रक्षाबंधन का त्योहार आता है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बदले में भाई अपनी बहन को पैसे या तोहफा देता है. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें भाई के लिए बहन को गिफ्ट देना भारी पड़ गया और उसकी कुटाई के लिए उसके बापू पीछे भागने लगे. आइए रक्षा बंधन की वायरल वीडियो देखते हैं.
इंटरनेट पर रक्षाबंधन की वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में शख्स को चप्पल-जूते, ईंट मारने के लिए बाप अपने बेटे के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. बस कसूर ये रहा कि भाई ने अपनी बहन को गिफ्ट ऐसा दे दिया जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी और फिर घर में हंगामा मच गया है.
गिफ्ट में दे दी भाभी
अब काम ऐसा किया तो भला बापू का भी क्या कसूर. दरअसल, भैया ने अपनी बहन को भाभी ही गिफ्ट कर दी. वायरल वीडियो में शख्स ने बताया कि वो अपनी बहन को कुछ हटके गिफ्ट करना चाहता था और इसलिए उसने भाभी गिफ्ट कर दी. आगे कहा कि पता नहीं क्यों मेरे पापा मुझे मारने पर तुले हुए हैं, मुझे घर से बाहर निकालने वाले हैं. क्या इतना ही छोटा है हमारा समाज? ये एक रॉन्ग नंबर है. इसके बाद लड़के क चप्पल पड़ ही जाती है.
दरअसल, ये वीडियो एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाई है जो सिर्फ मजाक के लिहाज से बनाई गई है. अगर आप कुछ ऐसा करने का सोच रहे हैं तो आपकी घर में धुलाई हो सकती है. इसलिए अगर बहन को गिफ्ट देना भी तो कुछ और दे देना लेकिन बिना मम्मी-पापा के मर्जी के बहू न देना.
यूजर्स ने लिए मजे
इस वायरल वीडियो पर यूजर्स भी तरह-तरह के मैसेज करते दिखे. किसी ने कहा लिखा कि अंकल और मारो तो किसी यूजर ने लिखा ‘पापा को समाज से नहीं गिफ्ट से दिक्कत है’ एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई तूने खुद का गिफ्ट लिया है या दिया है. इस तरह के कई कमेंट रहे जो यूजर्स के बीच हंसी-मजाक का माहौल बनाए रख रहे थे.