गर्मी में ठिठुर गई दिल्ली; बारिश ने बदला मौसम का हाल, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार रिएक्शंस
Advertisement
trendingNow12772253

गर्मी में ठिठुर गई दिल्ली; बारिश ने बदला मौसम का हाल, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार रिएक्शंस

Weather Update 25 May 2025: रविवार सुबह दिल्ली-NCR में तेज बारिश, आंधी और ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई. कई जगह जलभराव हो गया और ट्रैफिक पर असर पड़ा. लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे "शिमला जैसा मौसम" बताया. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि ये राहत थोड़ी देर की है, फिर गर्मी लौटेगी.

 

गर्मी में ठिठुर गई दिल्ली; बारिश ने बदला मौसम का हाल, सोशल मीडिया पर छाए मजेदार रिएक्शंस

Weather Update 25 May 2025: दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में रविवार की सुबह भारी बारिश के साथ मौसम ने एकदम करवट ली. पिछले कई दिनों से जारी तेज गर्मी से लोग परेशान थे, लेकिन रविवार की बारिश ने गर्मी को थोड़ा आराम दिया और ठंडी-ठंडी हवा के साथ लोगों को राहत महसूस हुई.

सुबह-सुबह तेज़ बारिश के साथ-साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चलीं. जबकि मिन्टो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन जैसे इलाकों में बारिश के पानी की वजह से जलभराव हो गया. मिन्टो ब्रिज के पास एक कार भी बारिश के पानी में डूब गई, क्योंकि यह जगह भारी बारिश के बाद अक्सर जलमग्न हो जाती है.

बारिश के बाद सोशल मीडिया पर छाया मींस

इस बारिश ने दिल्ली की तपती गर्मी को कुछ देर के लिए ठंडा कर दिया और लोगों ने मौसम की इस sudden change का खूब आनंद लिया. सोशल मीडिया पर दिल्ली के लोग खूब एक्टिव हो गए और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे.कई यूजर्स ने कहा कि अचानक आया ये ठंडा मौसम उन्हें शिमला जैसा महसूस करा रहा है.

एक ट्विटर यूजर ने तो बारिश और ठंडी हवा का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली आज राजधानी नहीं, बल्कि शिमला लग रही है."

 

 

एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "प्यारे मौसम देवताओं, अगर बारिश करनी है तो बिना इतनी तेज़ तूफान के करो, जो प्रलय जैसा लगे."

 

गुरुग्राम के सेक्टर 57 से एक शख्स ने अपने ट्वीट में बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि उन्होंने 3 मिलीमीटर प्रति मिनट की बारिश की तीव्रता दर्ज की. उन्होंने लिखा कि हवा इतनी ज़ोर से चली कि जैसे कोई तूफान आ गया हो. उन्होंने सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी की.

 

 

 

भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी, गरज और बारिश की भविष्यवाणी की थी. तेज हवाओं की रफ्तार 60 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना जताई गई थी. विभाग ने कहा था कि दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे और दिन का तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.

लेकिन यह ठंडक ज्यादा देर तक नहीं रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 22 से 28 मई के बीच तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा और 26 और 28 मई को 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जो 21 डिग्री से बढ़कर 29 डिग्री हो जाएगा. दिल्ली में आई इस बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन साथ ही कई जगहों पर जलभराव और आवागमन में दिक्कतें भी पैदा कीं.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;