WATCH: छत से टकराए, संतुलन बिगड़ा और उल्टे गिरे धड़ाम! वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन का Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Advertisement
trendingNow12699770

WATCH: छत से टकराए, संतुलन बिगड़ा और उल्टे गिरे धड़ाम! वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन का Video देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Shadi Ka Video: शादी की वरमाला रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों और परिवारवालों ने कंधों पर उठा लिया. ऊंचाई ज्यादा होने के कारण दोनों का सिर छत से टकरा गया, जिससे संतुलन बिगड़ा और वे धड़ाम से नीचे गिर पड़े. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे.

 

शादी का मजेदार वीडियो वायरल
शादी का मजेदार वीडियो वायरल

Bride Groom Video: शादियों में मस्ती-मजाक और हंसी-ठिठोली का अपना ही मजा होता है. खासकर वरमाला का समय तो दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों और परिवार वालों के लिए मस्ती करने का सुनहरा मौका होता है. कभी वरमाला को ऊंचा कर दिया जाता है तो कभी दूल्हा-दुल्हन को कंधों पर उठा लिया जाता है. लेकिन कभी-कभी ये मजाक भारी भी पड़ सकता है. ऐसा ही एक वायरल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें वरमाला के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि लोगों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही.

मस्ती-मजाक में हुआ मजेदार हादसा

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म चल रही होती है और दूल्हे के दोस्त उसे कंधों पर उठा लेते हैं. वहीं, दुल्हन के परिवार वाले भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी दुल्हन को कंधों पर उठा लिया ताकि वरमाला डालने में कोई दिक्कत न हो. लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि माहौल एकदम बदल गया.

 

जैसे ही दूल्हा-दुल्हन को ऊपर उठाया गया, दोनों का सिर छत से जा टकराया. इससे उनका संतुलन बिगड़ गया और अचानक दोनों ही धड़ाम से नीचे गिर पड़े. दूल्हे के गिरते ही उसके दोस्त उसे संभालने दौड़े, लेकिन दुल्हन सीधा मुंह के बल नीचे गिरी. इतना ही नहीं, गिरते वक्त उसकी टांगे हवा में लहराने लगीं, जिससे ये नजारा और भी मजेदार लगने लगा.

वीडियो देख हंसी रोकना हुआ मुश्किल

यह मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर @laxmi.ghosh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इसे अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि 1 लाख 12 हजार से ज्यादा लोग लाइक किए है.

वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "ये दोस्तों ने तो शादी में तहलका ही मचा दिया" दूसरे ने लिखा, "बेचारी दुल्हन, उसे तो संभलने का मौका तक नहीं मिला." वहीं, एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, "ये शादी थी या WWE का कोई फाइटिंग मैच?" एक यूजर ने लिखा,  शादियों में मस्ती-मजाक का अलग ही मजा होता है, लेकिन हंसी-खुशी के इस माहौल में सावधानी भी जरूरी होती है. वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन को संभलकर उठाना चाहिए ताकि किसी को चोट न लगे

Trending news

;