Viral Video : थाईलैंड में बारिश के दौरान दो हाथियों ने अपनी देखभाल करने वाली महिला को ढाल बनकर सुरक्षित किया. इस भावुक दृश्य को सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है और लोग इसे करुणा की मिसाल बता रहे हैं. वीडियो को 'सेव एलीफेंट फाउंडेशन' की संस्थापक लेक चैलेर्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
Trending Photos
Viral Video : थाईलैंड से एक भावनात्मक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दो हाथी बारिश में अपनी देखभाल करने वाली महिला की सुरक्षा करते नजर आ रहे हैं. यह दिल को छू लेने वाला नजारा लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और इसे "प्यार और दया की मिसाल" कहा जा रहा है. इस वीडियो को ‘सेव एलीफेंट फाउंडेशन’ की संस्थापक लेक चैलेर्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
हाथियों की अनोखी संवेदनशीलता
वीडियो में चाबा और थोंग ए नाम के दो हाथी भारी बारिश और गरज के बीच अपनी केयरटेकर को अपने शरीर से ढककर उसकी हिफाजत करते हैं. जैसे ही आसमान में बिजली चमकती है, दोनों हाथी महिला को चारों ओर से घेर लेते हैं ताकि वो भीग न जाए. वीडियो के कैप्शन में लेक चैलेर्ट ने लिखा, “जैसे ही मैंने रेनकोट पहना, चाबा ने मुझे हल्के से अपनी सूंड से छुआ और एक नन्हा-सा सूंड वाला 'किस' दिया, जैसे वो कह रही हो, चिंता मत करो, सब अच्छा रहेगा.”
हाथियों ने बारिश में दिखाई अपनी भावनात्मक समझ
एक छोटा मगर बेहद इमोशनल वीडियो दुनियाभर में लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें हाथी बारिश में अपनी देखभाल करने वाली महिला को बचाते नजर आते हैं. इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे दिल छू लेने वाला, भावनाओं से भरपूर और बेहद खूबसूरत बताया है. लेक चैलेर्ट लिखती हैं कि हाथी बहुत भावनात्मक प्राणी होते हैं और जब वे किसी पर भरोसा करते हैं, तो उसे अपना परिवार मान लेते हैं. हालांकि, ZEE News इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
'एलीफेंट नेचर पार्क' का संवेदनशील पल
यह वीडियो थाईलैंड के उत्तर में स्थित 'एलीफेंट नेचर पार्क' का है, जहां 100 से ज्यादा बचाए गए हाथी रहते हैं. इस पार्क की संस्थापक लेक चैलेर्ट, जिन्हें 'थाईलैंड की एलिफेंट व्हिस्परर' भी कहा जाता है, कई वर्षों से हाथियों की देखभाल और संरक्षण में जुटी हैं. यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि जानवरों में भी गहरी संवेदनाएं होती हैं, और अगर हम दिल से जुड़ें, तो इंसान और जानवर के बीच की दूरियां मिट सकती हैं.