Jaat Box Office Collection Day 2: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ काफी लंबे समय से सुर्खियों में थी, जिसकी कमाई को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही थी. आखिरकार ये फिल्म 10 अप्रैल, गुरुवार को सिनेमाघरों में दस्तक देती है. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिले और लोगों ने इसकी तारीफ भी की. पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई भी करते हुए साल 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई बड़ी गिरावट देखने को मिली, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
'गदर 2' के बाद सनी देओल अपनी एक्शन फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे, जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीदें थीं. पहले दिन फिल्म ने सोशल मीडिया पर काफी तारीफें बटोरी. लेकिन इन तारीफों का असर बॉक्स ऑफिस पर उतना देखने को नहीं मिला. फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जो एक हिसाब से ठीक-ठाक है. हालांकि, इससे ज्यादा की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन मे सभी के होश ही उड़ा दिए, जिसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली.
फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सनी देओल की इस एक्शन फिल्म की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कमजोर होती नजर आ रही है. शुक्रवार को सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ कम दिखी. सुबह से लेकर रात तक के शोज में ऑक्यूपेंसी रेट घटा रहा. इसका मतलब है कि पहले दिन के मुकाबले कम लोग फिल्म देखने पहुंचे. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ रुपये की कमाई की और फिल्म का टोटल कलेक्शन 16.50 करोड़ हो गया है.
फिलहाल, ये शुरुआत आंकड़े हैं. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर कोई फिल्म गुरुवार को छुट्टी वाले दिन रिलीज होती है, तो शुक्रवार को उसका कनेक्शन गिरना आम बात है. इसलिए 'जाट' के दूसरे दिन की कमाई को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. असली परीक्षा तो अब वीकेंड यानी शनिवार और रविवार की कमाई से होगी. सभी की नजरें अब इस पर हैं कि फिल्म शनिवार को कितनी कमाई कर पाती है. क्या पहले और दूसरे दिन के मुकाबले ज्यादा कमाई कर सकती है.
हालांकि, खास बात ये है कि ठंडी शुरुआत के बावजूद भी 'जाट', 'गदर 2' के बाद सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है. फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा का मानना है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल आ सकता है. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो फिल्म पहले वीकेंड में 25 से 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है, जो एक अच्छा संकेत हो सकता है. वैसे ये फिल्म 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है.
इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन, उर्वशी रौतेला और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म में सनी देओल अपने पुराने धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जबकि रणदीप हुड्डा ने विलेन बनकर लोगों को हैरान कर दिया. फिल्म में दोनों के बीच टक्कर दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. फिल्म को एक्टिंग और एक्शन के लिए सराहा जा रहा है, लेकिन इस सराहना का कमाई पर असर नहीं दिखाई पड़ रहा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़