Netflix Top Trending Series: अगर आप कुछ नया और ट्रेंडिंग देखना चाहते हैं तो ओटीटी पर आई इस नई सीरीज को जरूर देख सकते हैं. ये सीरीज कुछ घंटे पहले ही नेटफ्लिक्स पर उतारी गई और ऐसा बवाल मचा रही है कि आने वाली सारी सीरीज के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है. इस सीरीज ने गूगल ट्रेंड में जबरदस्त पकड़ बनाए हुए है. यहां तक की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही टॉप 10 में शामिल हो गई है.
8 एपिसोड की ये सीरीज 6 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई है. इस सीरीज का क्रेज लोगों के बीच इतना ज्यादा है कि ये आते ही ओटीटी पर टॉप 10 ट्रेंडिंग सीरीज की लिस्ट में शामिल हो गई. सुपरनेचुरल मिस्ट्री कॉमेडी सीरीज का क्रेज जेन जी के बीच काफी ज्यादा है. यही वजह है कि इस सीरीज का रिलीज से पहले और बाद में भी लगातार बज बना हुआ है.
इस सीरीज का नाम है 'वेडनेसडे सीजन 2'. इस सीरीज के 4 एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आ गए है. जिसके महज कुछ घंटे बाद ही ये सीरीज ओटीटी पर नंबर 10 पर एंट्री कर चुकी है. फिल्म के बज और लोगों के क्रेज को देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि ये सीरीज 10वें पायदान से नंबर 1 की गद्दी पर कब्जा जल्द ही जमा लेगी.
सीजन 2 के अभी तक 4 एपिसोड रिलीज हुए हैं. कहा जा रहा है कि इस सीजन के बाकी 4 एपिसोड 3 सितंबर को स्ट्रीम होंगे. इस सीरीज की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पहले सीजन की कहानी खत्म हुई थी.
इस सीरीज के दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि वेडनेसडे की वापसी नेवरमोर अकैडमी में दोबारा हुई है. लेकिन वहां के हालात अब पहले जैस नहीं होंगे. उसे ना केवल नई रहस्यों बल्कि कई खतरनाक दुश्मनों. परिवार के उलझे रिश्तों और अपनी दोस्त इनिड से जुड़ी भविष्यवाणी का भी सामना करना होगा.
सीरीज में दिखाया गया है कि वेडनेसडे की मानसिक शक्तियां कमजोर होंगी. एक नया और रहस्यमयी प्रिसिंपल नेवलमोर अकैडमी में एंट्री लेगा. पुराने दुश्मन टायलर की वापसी होगी . जिससे मेंटल हॉस्पिटल में मिलने जाएगी. इस सीरीज में पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक आपको थ्रिलर और रहस्य का ऐसा डोज मिलेगा कि आप शुरुआत से लेकर आखिर तक सीट से चिपके रहेंगे.
इस सुपरनैचुरल मिस्ट्री सीरीज का पहला पार्ट साल 2022 में आया था. उस वक्त भी लोगों ने इस 8 एपिसोड की सीरीज को खूब प्यार दिया था. यहां तक कि इसे आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग मिली थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़