Advertisement
trendingPhotos2876617
photoDetails1hindi

'भीगी साड़ी' में 28 साल की हसीना ने लगाई आग, हुस्न देख लड़कों के उड़े होश, सिजलिंग केमिस्ट्री ने जीता दिल

Janhvi Kapoor Look In Bheegi Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हाल ही में उन्होंने अपने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह 'भीगी साड़ी' गाने की शूटिंग कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस गाने को शूट करने में उन्हें 9 घंटे लगे हैं. 

'भीगी साड़ी' में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

1/5
'भीगी साड़ी' में एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा

Janhvi Kapoor Look In Bheegi Saree: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. जिसका वीडियो उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने गेट रेडी विद मी बिहाइंड द सीन वीडियो में अपकमिंग रोमांटिक फिल्म के गाने 'भीगी साड़ी' के बारे में बात की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस 'भीगी साड़ी' गाने की शूटिंग कर रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने मेकअप से लेकर 'परम सुंदरी' के सेट पर कदम रखने तक के खूबसूरत पल दिखाए है. इस दौरान एक्ट्रेस ने खास खुलासा भी किया है. 

 

कैसे शूट हुआ भीगी साड़ी गाना

2/5
कैसे शूट हुआ भीगी साड़ी गाना

जाह्नवी कपूर ने बताया कि ऐसे गानों को शूट करने में वैसे तीन दिन लगते हैं और हमने इस गाने को सिर्फ 9 घंटे में पूरा शूट कर लिया, वो भी जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाते हुए. इस बीटीएस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ऑफ स्क्रीन बॉन्ड की झलक भी देखने को मिलती है. इस कपल की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस वीडियो को मैडॉक फिल्मस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर गाने की शूटिंग की तैयारी करती नजर आ रही हैं. 

'9 घंटे में शूट किया गाना'

3/5
'9 घंटे में शूट किया गाना'

वीडियो में आप देखेंगे कि सबसे पहले जाह्नवी वर्कआउट करती हैं और फिर बाद में पिलेट्स करती हैं. इसके बाद एक्ट्रेस शूटिंग के लिए तैयार होती हुए अपने चेहरे पर आइस फैसल भी करती है यानी अपने चेहरे को बर्फ के पानी में डुबोती नजर आती है. वीडियो में बारिश में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस कहती हैं कि 'हमारे पास रेम मशीन थीं, लेकिन जोरदार बारिश शुरू हो गई और अब हम ठिठुर रहे थे. अभी 6 घंटे और बाकी हैं.' इस दौरान आगे बताया कि 'ऐसे गाने की शूटिंग 3 दिन होनी थी, लेकिन उन्होंने इसे 9 घंटों में ही पूरा कर लिया.' 

'बारिश के गानों से एक अलग सा जादू '

4/5
'बारिश के गानों से एक अलग सा जादू '

जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' का नया गाना 'भीगी साड़ी' हाल ही में रिलीज हुआ है. इस गाने को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि इस गाने से उन्हें बॉलीवुड के उस प्यारे सपने को जीने का मौका मिला है, जिसे उन्होंने देखा था. उन्होंने बताया कि 'बारिश के गानों ने हमेशा हमारी फिल्मों में एक खास जगह बनाई है, बारिश के गानों से एक अलग सा जादू होता है. मैंने हमेशा सिनेमा में देखा कुछ यादगार गानों में बारिश देखी और वहीं देखकर बड़ी हुई हूं. अब 'भीगी साड़ी' के साथ मैं उस विरासत का हिस्सा बन गई और मैं बहुत खुश हूं.'

'हर धड़कन को कर रही महसूस'

5/5
'हर धड़कन को कर रही महसूस'

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि इस गाने की शूटिंग करते हुए ऐसा महसूस हो रहा था जैसे में किसी क्लासिक बॉलीवुड सपने में खो गई हूं, रिमझिम बारिश में नाच रही हूं, हर एक धड़कन को महसूस कर रही हूं. मेरे लिए यह एक खास एहसास था. बता दें कि 'परम सुंदरी' फिल्म के गाने 'भीगी साड़ी' ने यादगार बॉलीवुड रेन नंबरों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. 'परम सुंदरी' फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. यह एक रोमांटिक फिल्म है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;