Saiyaara On OTT: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' की दुनियाभर में काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म के ओटीटी पर आने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच फिल्म की ओटीटी दस्तक से पर्दा उठता नजर आ रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.
Saiyaara OTT Release Date: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और फिल्म को लेकर लोगों में अभी भी क्रेज देखने को मिल रहा है. सैयारा फिल्म अहान पांडे की डेब्यू फिल्म है. इस फिल्म से अहान और अनीत रातोंरात स्टार बन गए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर में रिलीज हुई थी.
सैयारा फिल्म अपनी कहानी और म्यूजिक के वजह से पर्दे पर छा गई. कृष कपूर और वाणी बत्रा की लव स्टोरी हर किसी को थिएटर तक खींच लाने में कामयाब रही है और अब यह फिल्म लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी खींच लाएगी. इस फिल्म का अब दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने का इंतजार है ताकि घर बैठे एक बार फिर फिल्म को देख सकें. ऐसे में उन फैंस के लिए भी गुड न्यूज आ गई हैं.
ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है. इस पोस्ट को यश राज फिल्मस की कास्टिंग डायरेक्टर और 'सैयारा' टीम का हिस्सा शानू शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में सैयारा ओटीटी रिलीज डेट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शानू शर्मा की पोस्ट के मुताबिक, अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी.
सैयारा फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म भारत में साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर चुकी है. फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अब तक सैयारा 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है. सैयारा अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है.
वहीं 'सैयारा' फिल्म के बजट की बात करे तो फिल्म को केवल 60 करोड़ में बनाया गया है. इस फिल्म से चंकी पांडे के भांजे अहान पांजे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. अहान के साथ अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आई है. बतौर लीड एक्टर-एक्ट्रेस अहान पांडे और अनीत पड्डा की ये पहली फिल्म है. उनकी फिल्म 'सैयारा' को आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी काफी पसंद किया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़