Bollywood Popular Song: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई गाने ऐसे बने हैं जो इतने ज्यादा पॉपुलर हो गए कि फिल्म कई बार उनक गानों की वजह से ब्लॉकबस्टर हो गई. आज हम आपको 29 साल पुराने सुहागरात पर बने उस गाने के बारे में बताएंगे जिसमें ब्लंडर तो काफी बड़ा था. लेकिन, किसी ने इसे नोटिस नहीं किया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया.
जिस फिल्म की बात हो रही है वो 'जीत' है. ये मूवी 23 अगस्त 1996 में रिलीज हुई थी. जिसमें करिश्मा कपूर, सनी देओल. सलमान खान आलोक नाथ, अमरीश पुरी और तब्बू थीं. इस फिल्म को राज कंवर ने डायरेक्ट किया और कहानी भी लिखी थी. जबकि प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया था.
इस फिल्म में कुल मिलाकर 8 गाने थे. जिसका म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था. भले ही ये मूवी 29 साल पहले आई थी. लेकिन इसके गाने आज भी लोगों को काफी पसंद आते है. इस फिल्म में कई रोमांटिक गाने है उस वक्त और आज भी गुनगुनाना पसंद करते हैं. इस फिल्म के पॉपुलर गानों में 'यारा ओ यारा', 'ये मिलना हमारा', 'जाने क्या रंग लाएगा' शामिल है.
वैसे तो इस मूवी के सभी गाने सुपरहिट हुए थे. यहां तक कि एक सुहागरात वाला अभी सांस लेने की फुरसत नहीं है कि तुम मेरी बाहों में हो.. .गाने ने तो कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया था. इस गाने के पीछे की स्टोरी काफी हैरान करने वाली है. लिरिसिस्ट समीर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
समीर ने कहा कि 'ये गाना सुहागरात का था और उस कमरे में शूट करना था. लेकिन, डायरेक्टर ने इसे इस पूरे गाने का एक सीन कमरे में और बाकी पूरा गाना आउटडोर गलती से शूट कर लिया था.मैंने सुहागरात के लिए काफी रोमांटिक गाना लिखा था. डायरेक्टर ने छोटी गलती कर दी. जब मैं राज कंवर से मिला तो उसे खूब डांटा था. मैंने कहा था कि तुम सही में अमेजिंग इंसान हो. तुमने ये गाना क्यों ऐसे शूट किया. फिल्म की शूटिंग स्विटरलैंड में हुई थी तब तक कोई भी गाना इनके पास नहीं था. हीरोइन पहाड़ के ऊपर खड़ी है और हीरो कहीं और खड़ा है. इन्होंने काफी मैसअप कर दिया था.'
समीर ने कहा कि 'मैंने उनसे कहा कि इस गाने की इंटेसिटी काफी ज्यादा है. जहां पर दो दिल पास आ रहे होते हैं. ये मेरा सबसे फेवरेट गाना है. जहां पर हीरो लड़की के अलावा बाकी सभी चीजों की तारीफ करता है.ये पूरा शूट बेडरूम में शूट होना था लेकिन आउटडोर शूट किया था.ये ब्लंडर तो काफी बड़ा था लेकिन फिल्म से सारे गाने हिट हुए और फिल्म ने छप्पफाड़ कमाई की थी. 'जीत' फिल्म का बजट करीबन 5.6 करोड़ था और इसने 30.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़