Advertisement
trendingPhotos2876548
photoDetails1hindi

जन्माष्टमी पर इस तरह बनें मॉडर्न गोपी, स्कर्ट और टॉप के साथ ऐसे करें बिंदी वाला मेकअप!

जन्माष्टमी का दिन कृष्ण भक्त के लिए बहुत बड़ा दिन होता है. जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान का स्वागत करने के लिए ने केवल कान्हा जी को सजाते हैं बल्कि खुद भी गोपी लुक कैरी करना पसंद करते हैं. इस जन्माष्टमी आप भी गोपी लुक को कैरी कर सकती हैं. आपके लिए हम लेटेस्ट गोपी लुक्स लेकर आए हैं. इन लुक्स से आप आइडिया लें सकती हैं. 

तमन्ना भाटिया के लुक्स लें आइडिया

1/5
तमन्ना भाटिया के लुक्स लें आइडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस गोपी डॉट मेकअप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. आप भी तमन्ना की तरह लाल और सफेद कुमकुम से गोपी मेकअप कर सकती हैं. तमन्ना भाटिया ने कमल डिजाइन से गोपी बिंदी मेकअप किया है जो काफी अलग और खूबसूरत है. 

 

क्लासी कुमकुम डिजाइन

2/5
क्लासी कुमकुम डिजाइन

इस जन्माष्टमी क्लासी लुक के लिए आप इस लुक से आइडिया लें सकती हैं. बिंदी वाले इस मेकअप में आप खूबसूरत नजर आएंगी. इस बिंदी वाले मेकअप को करना भी बेहद आसान है. 

फूल गोपी बिंदी मेकअप

3/5
फूल गोपी बिंदी मेकअप

जन्माष्टमी के दिन आप क्यूट गोपी लुक के लिए इस बिंदी मेकअप को ट्राई कर सकती हैं. फूल गोपी मेकअप लुक को आप आसानी से खुद भी बना सकती हैं. 

 

कृष्ण के जन्म पर इस तरह कैरी करें गोपी सिंपल लुक

4/5
कृष्ण के जन्म पर इस तरह कैरी करें गोपी सिंपल लुक

जन्माष्टमी के दिन आप लॉन्ग स्कर्ट और टॉप कैरी कर सकती हैं. गोपी लुक के लिए आप गोपी डॉट लगा सकती हैं. आप भी सिंपल गोपी डॉट लगाने के लिए माथे के सेंटल पर लाल कुमकुम से छोटी बिंदी लगाएं. अब व्हाइट कुमकुम से 6 छोटी-छोटी बिंद लगाएं. इसके बाद इसी तरह दोनों आंखों के किनारे पर गोपी डॉट लगाएं. लीजिए आपक सिंपल और प्यार गोपी लुक तैयार है. 

मॉर्डन लुक

5/5
मॉर्डन लुक

अगर आप ट्रेडिशनल गोपी लुक नहीं चाहती हैं तो इस तरह से आंखों पर मेकअप कैरी कर गोपी लुक कैरी कर सकती हैं. इस लुक को देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;