Advertisement
trendingPhotos2876166
photoDetails1hindi

5 एपिसोड की वो धांसू कहानी, जिसका एक-एक सीन उड़ा रहा लोगों के होश, OTT पर आते ही बनी नंबर 1

Most Watched Series on OTT: अगर आप क्राइम और थ्रिलर फिल्मों से बोर हो गए हैं तो स्पाई पर बनी ये फिल्म जरूर देख सकते हैं. ये जासूसी फिल्म है जो भारत और पाकिस्तान पर बेस्ड है. इस मूवी में हर पल ऐसा रोमांच दिखाया गया है जिसे आप एक साथ सीट से चिपककर देखेंगे तो आपको मजा आ जाएगा. चलिए आपको इस धमाकेदार सीरीज के बारे में बताते हैं.

5 एपिसोड की फाड़ू सीरीज

1/5
5 एपिसोड की फाड़ू सीरीज

5 एपिसोड की इस फाड़ू सीरीज ने आते ही ओटीटी पर धमाल मचा दिया है. ये सीरीज 8 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई. इस सीरीज ने महज 48 घंटे में ओटीटी पर ऐसा कब्जा जमाया कि ये नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है.इस सीरीज का नाम 'सलाकार' है.

जासूसी की कहानी

2/5
जासूसी की कहानी

सलाकार की कहानी दो पार्ट में बंटी हुई है. 2025, जहां एक रॉ एजेंट है जिसका नाम सृष्टि है जिसका रोल मौनी रॉय ने निभाया है. वो पाकिस्तान के अशफाकउल्लाह की परमाणु बम बनाने की योजना के बारे में जानने की कोशिश कर रही है. उसकी मदद एक सलाकार यानी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पूर्णेंदु शर्मा कर रहे हैं. जिससे पाकिस्तानी कर्नल से कनेक्शन है.

दो पार्ट में बंटी है स्टोरी

3/5
दो पार्ट में बंटी है स्टोरी

1970 के दशक में भारत-पाक संबंधों के तनावपूर्ण पृष्ठभूमि पर बेस्ड इस सीरीज एक एक जासूसी ड्रामा है.ये एक ऐतिहासिक कल्पना और वर्तमान की साजिशों को रोमांच मिश्रण है. डायरेक्टर फारूक कबीर ने सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस सीरीज में पाकिस्तान के सीक्रेट संवर्धन कार्यक्रम और उसे उजागर करने के भारतीय प्रयास पर फोकस रखा है. 

 

ओटीटी पर आते ही बनी नंबर 1

4/5
ओटीटी पर आते ही बनी नंबर 1

इस सीरीज में अतीत और वर्तमान के बीच बदलाव को मेकर्स ने बड़े बेहतरीन तरीके से दिखाया है. इस सीरीज का एक एपिसोड करीबन 30 मिनट का है. ऐसे में छोटे एपिसोड होने की वजह से ये सीरीज शुरुआत से आखिर तक आपको बांधकर रखेगी.

 

कहां देखें सलाकार

5/5
कहां देखें सलाकार

ये सीरीज जियो हॉटस्टार के टॉप 10 ट्रेडिंग सीरीज में शामिल हो गई है. इसके साथ ही नंबर 1 पर कब्जा जमा लिया है.इस सीरीज को आईएमडीबी पर 5.9 की रेटिंग मिली है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;