66 साल पहले आई वो बॉलीवुड फिल्म, जिसने हॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया था. वह महज 60 लाख के बजट में तैयार हुई थी. हम बात कर रहे हैं हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री की मोस्ट आइकॉनिक फिल्मों में शुमार मदर इंडिया की. जिसने मेकर्स को मालामाल कर दिया था. 60 लाख के बजट में तैयार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों का बिजनेस कर डाला था.
फिल्म उस दौर के दिग्गज सितारों से सजी थी. नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार. हैरानी की बात ये कि नरगिस ने फिल्म में सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार की मां का रोल निभाया था जबकि वो उनकी हमउम्र थीं. फिल्म गांव, किसान, खेत, साहूकाल, अकाल जैसे उस दौर के सबसे बड़े मुद्दे पर बनी थी.
देखते ही देखते फिल्म का डंका बॉक्स ऑफिस पर ऐसा बजा कि महज 60 लाख के बजट में बनी फिल्म ने उस वक्त 8 करोड़ से ज्यादा कमा डाले. 50 के दशक में ये कोई मामूली बात नहीं थी. फिल्म में नरगिस की अदाकारी ने जादू सा चला दिया था.
कहा जाता है कि ये उस वक्त इतनी पसंद की गई कि भारत की तरह से इसका नाम ऑस्कर के लिए भी भेजा गया. फिल्म कितनी जबरदस्त इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसे हिंदी की बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में 5वां नेशनल अवॉर्ड भी मिला.
हैरानी की बात ये कि उस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड में भी मदर इंदिया की ही तूती बोली. बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट साउड डिजाइन की कैटेगरी में सारे अवॉर्ड मदर इंडिया की झोली में ही गए. फिल्म के गानों ने भी मानो जादू सा कर दिया था. आज भी फिल्म के गाने प्रांसगिक लगते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़