Advertisement
trendingPhotos2872364
photoDetails1hindi

Explainer: हार्ट अटैक आने पर ये 3 गोली बचा सकती है जान, डॉक्टर से जानें दवाई का नाम

अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से दुनियाभर में हार्ट अटैक महामारी की तरह फैल रही है. भारत में यंग उम्र के लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं. कई बार देर से इलाज मिलने की वजह से लोगों की जान जा रही है. एनसीआरबी NCRB के आंकड़ों के अनुसार भारत में साल 2022 में हार्ट अटैक से लगभग 32,457 की मौत हुई है, यह आंकड़ा साल 2021 से ज्यादा है. साल 2021 में हार्ट से मरने वालों की संख्या 28,413 थी. हार्ट अटैक के 1 घंटे के अंदर इलाज शुरू होना बेहद जरूरी है. मैक्स हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार से जानते हैं कि हार्ट अटैक के दौरान मरीज को किन 2 गोली का सेवन करना चाहिए. इन 2 गोली को खाने से मरीज की जान बच सकती है.  

 

हार्ट अटैक के दौरान कौन सी दवाई खाएं

1/9
हार्ट अटैक के दौरान कौन सी दवाई खाएं

मैक्स हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हार्ट अटैक के दौरान मरीज को डिस्प्रिन की गोली खिला सकते हैं. डिस्प्रिन की गोली को पानी में घोलकर सेवन करें. डिस्प्रिन की गोली ब्लड क्लोटिंग को रोकने में मदद करती है.  गोली खाने के बाद घर में ना रुके तुरंत हॉस्पिटल जाएं. घर के पास वाले हॉस्पिटल जाएं क्योंकि हार्ट अटैक के 1 घंटे के अंदर इलाज शुरू होना बेहद जरूरी है. उसी हॉस्पिटल में जाने की जिद ना करें घर के पास के हॉस्पिटल में जाएं. 

सॉर्बिट्रेट

2/9
सॉर्बिट्रेट

डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अगर मरीज को सीने में बहुत ज्यादा दर्द हो रहा हो तो आप हॉस्पिटल जाने के दौरान sorbitrate 5mg सॉर्बिट्रेट  की गोली मरीज को खिला सकते हैं. इस दवाई को खाने से सीने के दर्द से राहत मिल सकती है. लेकिन यह दवाई 1 ही बार देनी है वहीं भी 5mg. 

 

क्लोपिडोग्रेल 300 मिलीग्राम

3/9
क्लोपिडोग्रेल 300 मिलीग्राम

हार्ट अटैक के दौरान आप मरीज को clopidogrel 300 mg की गोली दे सकते हैं. इस दवाई को खाने से खून का थक्का नहीं बनता है जिस वजह से स्ट्रोक का रिस्क कम होता है. दवाई खाने के बाद जल्द से जल्द हॉस्पिटल जाएं. हार्ट अटैक के 1 घंटे बेहद नाजुक होते हैं इस दौरान इलाज ना मिलने से मरीज की कंडीशन सीरियस हो सकती है. 

गैस और हार्ट अटैक में अंतर

4/9
गैस और हार्ट अटैक में अंतर

कई बार लोग हार्ट अटैक लक्षण को गैस समझ लेते हैं जिस वजह से समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. गैस और हार्ट अटैक के दर्द में अंतर होता है. 

गैस का दर्द

5/9
गैस का दर्द

गैस का दर्द खाना खाने के बाद होता है. इस दौरान खट्टी डकार आती है. डकार आते ही दर्द से आराम मिलता है. गैस के दर्द में हाथ या जबड़े में दर्द नहीं होता है. 

इसे भी पढ़ें: पैट की गैस से मिलेगी आजादी, अगर हर सुबह पीठ के बल करेंगे ये एक योगासन 

हार्ट अटैक के दौरान होने वाला दर्द

6/9
हार्ट अटैक के दौरान होने वाला दर्द

चेस्ट के बीचो बीच होने वाला दर्द, चेस्ट के ऊपर होने वाला दर्द, बाएं हाथ में दर्द होना, चेस्ट में भारीपन और दवाब महसूस होना, दर्द का जबड़े और बाएं कंधे तक होना हार्ट अटैक का लक्षण है. इन हिस्सों के दर्द को गैस समझ इलाज में देरी ना करें. 

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले दिखते हैं ये लक्षण, अनदेखी ले सकती है जान!

हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण

7/9
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण

हार्ट अटैक आने से पहले चलने-फिरने के दौरान छाती में दर्द होना या फिर भारीपन महसूस होना हार्ट संबंधी समस्या का संकेत होता है. चलते समय सांस का फूलना और पैरों में सूजन होना भी हार्ट अटैक का भी संकेत होता है. बैठे-बैठे पसीना आना घबराहट होना भी हार्ट अटैक का शुरुआती संकेत होता है. इन लक्षणों को देखते ही डॉक्टर के पास जाएं. 

क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट मरीज

8/9
क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट मरीज

आजकल हार्ट मरीज की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सबके जेहन में आता है कि आखिर हार्ट के मरीज तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं. डॉक्टर के अनुसार एक्सरसाइज की कमी, अनहेल्दी डाइट, बढ़ता प्रदूषण, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मोटापा और नींद की कमी से दिल की बीमारी बढ़ रही है. 

Disclaimer

9/9
Disclaimer

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;