Rakhi Last Minute Gift Ideas: रक्षा बंधन पर गिफ्ट खरीदना भूल गए हैं तो लास्ट मिनट में मंगवाएं ₹2000 से भी कम में ये गैजेट्स, वो भी स्टाइलिश और बजट फ्रेंडली. जिसे देखकर भाई-बहन कहेंगे क्या तोहफा दिया है. टेक लवर के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है, स्मार्टवॉच से लेकर ब्लूटूथ हेडफोन हो या ग्रूमिंग किट झटपट ऑर्डर करें और इस रक्षा बंधन पर प्यार के साथ दें टेक का तोहफा.
नॉइज पल्स की यह स्मार्टवॉच सिर्फ 1,099 रूपये में मिल रही है. इस स्मार्टवॉच में कम बजट में काफी फीचर्स मिलते हैं. साथ ही 1.69 इंच का डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट सिस्टमऔर नॉइज हेल्थ सूट से हार्ट रेट और SpO2 मॉनिटरिंग की तरह कई फीचर्स आते हैं.
अर्बन का हेडफोन 1,999 रुपये में उपलब्ध है, जिसमें 44mm ड्राइवर 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर मिलता है. इसमें एक अलग से ANC Button, क्लियर कॉल्स के लिए dual AI mics और एक ट्रांसपेरेंट मोड है.
Mivi Fort H30 का यह ब्लूटूथ 6 घंटे तक का प्लेटाइम देता है. इसमें आपको 2,500mAh की बैटरी और ब्लूटूथ AUX, TF कार्ड और USB के जैसे कई इनपुट ऑप्शन मिलते हैं.
क्रोमा की यह स्मार्टवॉच 1,999 रुपये की रेंज में मिल रही है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट,स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स है. क्रोमा की यह वॉच IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और सिरी की भी सुविधा मिलती है.
इसकी कीमत 1,799 रुपये है, इसमें ग्रूमिंग का सामान जैसे दाढ़ी ट्रिमर, नाक-कान ट्रिमर जैसे 9 डिवाइस आते है. साथ ही सेल्फ शार्पनिंग स्टील ब्लेड मिलते है. किट में आपको सात कटिंग गार्ड और एक क़म्पैक्ट पाउच भी है. यह दावा करता है कि फुल चार्ज होने के बाद 70 मिनट तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़