Advertisement
trendingPhotos2872389
photoDetails1hindi

जंग हुई तो दुश्मन के छक्के छुड़ा देंगे ये 5 फाइटर जेट, लिस्ट में दूसरे नंबर वाला है सबसे दमदार

Most Powerful Jet Fighter: सेना किसी भी देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है और आज के समय में जब सब कुछ आधुनिक हो रहा है तो ऐसे में बहुत जरूरी है कि देश की वायु सेना ताकतवर हो. युद्ध जैसी स्थिति में किसी भी देश की वायु सेना दुश्मनों के छक्के छुड़ाने का काम कर सकती है. आज हम आपको दुनिया के 5 सबसे बेस्ट जेट फाईटर्स के बारे में बताएंगे.

 

सुखोई एसयू-57

1/5
सुखोई एसयू-57

इस पावरफुल मशीन में AL-41F1 इंजन लगा हुआ है जो इसे रडार से छिपने, तेज रफ्तार और कई सेंसर का एक साथ इस्तेमाल करने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें लगा N036 बेल्का रडार और अंदर हथियार रखने का हिस्सा और भी ज्यादा ताकतवर बनाता है. इसकी फुल स्पीड मैक 2 है. 

 

केएआई केएफ-21 बोरामे

2/5
केएआई केएफ-21 बोरामे

इसे कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने बनाया है. इसमें जीई एफ-414 इंजन लगा है जिसकी वजह से ये मैक 1.8 की रफ्तार से 2,900 किमी तक उड़ान भर सकता है. इसमें हाई-टेक एईएसए रडार लगे हैं. दक्षिण कोरिया ऐसे 120 विमान बनाने वाला है जिसमें एक की कीमत 74 मिलियन डॉलर होगी.

 

लॉकहीड मार्टिन एफ-22 रैप्टर

3/5
लॉकहीड मार्टिन एफ-22 रैप्टर

इसमें रडार से छिपना, सूपरक्रूज के साथ-साथ बेहतरीन डॉगफाइटिंग की क्षमता है. इसमें एफ-119 इंजन लगा है. एक विमान की कीमत 150 मिलियन डॉलर है. 

 

चेंगदू जे-20 माइटी ड्रैगन

4/5
चेंगदू जे-20 माइटी ड्रैगन

चीन के इस विमान में WS-15 इंजन लगा है जिसकी मदद से ये मैक-2 की तेज रफ्तार से 5,926 किमी तक की उड़ान भर सकता है.

 

लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II

5/5
लॉकहीड मार्टिन एफ-35 लाइटनिंग II

इसकी सबसे खास बात है कि ये रडार से छिपा रह सकता है. इसमें एफ-135 इंजन, एएन/एपीजी-81 एईएसए रडार और डीएएस सिस्टम लगे हैं.

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;