Advertisement
trendingPhotos2871932
photoDetails1hindi

दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर, जिनके आगे कुछ नहीं अक्षय-अमिताभ-ऋतिक, 1 साल में कमाए 809.95 करोड़, टोटल नेटवर्थ है 3,670,00,00,000

World Highest-Paid Actor: कोविड के बाद से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई. कई एक्टर-एक्ट्रेसेस की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा हिट ही रहीं. बावजूद इसके जब भी उनके नेटवर्थ की बात आती है तो अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स का नाम सामने आता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने नेटवर्थ और कमाई के मामले में इन मेगास्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

अच्छे-अचछे स्टार्स को छोड़ा पीछे

1/5
अच्छे-अचछे स्टार्स को छोड़ा पीछे

कोविड-19 के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़े बदलाव आए हैं. पहले जो सितारे हर बार हिट फिल्में देते थे, अब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहीं. फिर भी जब भी किसी सेलिब्रिटी की कमाई या नेटवर्थ की बात होती है तो सबसे पहले अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम ही याद किए जाते हैं. लेकिन अब एक ऐसा एक्टर सामने आया है, जिसने इन सभी को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

बने दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर

2/5
बने दुनिया के सबसे हाईएस्ट पेड एक्टर

इस एक्टर ने हाल के सालों में कोई बड़ी हिट फिल्म नहीं दी है, फिर भी वो लगातार दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कलाकारों की लिस्ट में सबसे ऊपर बना हुआ है. न तो उनकी फिल्में थिएटर में आती हैं और न ही उन्हें लेकर कोई ज्यादा चर्चा होती है. इसके बावजूद उनका बैंक बैलेंस हर साल और बढ़ता जा रहा है. वजह है ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, खासकर नेटफ्लिक्स, जिससे उन्हें करोड़ों की कमाई हो रही है. क्या आपने इस एक्टर को पहचाना?

5 साल में बन गए दुनिया के टॉप अर्निंग एक्टर

3/5
5 साल में बन गए दुनिया के टॉप अर्निंग एक्टर

हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड के फेमस कॉमेडी एक्टर एडम सैंडलर की. उन्होंने आखिरी हिट फिल्म 2019 में दी थी Uncut Gems. उसके बाद से उन्होंने ज्यादातर फिल्में सिर्फ नेटफ्लिक्स के लिए ही की हैं. 2020 में नेटफ्लिक्स ने उनके साथ 4 फिल्मों की डील की थी, जिसकी कीमत थी 275 मिलियन डॉलर (2,296.25 करोड़). ये किसी भी एक्टर के लिए अब तक की सबसे बड़ी डील मानी जाती है और इसी डील ने उन्हें दुनिया का टॉप अर्निंग एक्टर बना दिया.

OTT पर फिल्म को मिले 46.7 मिलियन व्यूज

4/5
OTT पर फिल्म को मिले 46.7 मिलियन व्यूज

नेटफ्लिक्स को ये डील इसलिए फायदे की लगी क्योंकि 2015 से 2019 के बीच एडम की फिल्में प्लेटफॉर्म पर 120 अरब मिनट तक देखी गई थीं. इस डील के बाद उन्होंने Murder Mystery 2, Spaceman, और हाल ही में आई Happy Gilmore 2 जैसी फिल्में कीं. Happy Gilmore 2 ने तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही रिकॉर्ड बना डाला अमेरिका में पहले ही हफ्ते में 46.7 मिलियन व्यूज (46,700,000 व्यूज) मिले, जो अब तक की सबसे ज्यादा व्यूज वाली अमेरिकी फिल्म बन गई.

बने OTT की दुनिया के सबसे बड़े स्टार

5/5
बने OTT की दुनिया के सबसे बड़े स्टार

इस कामयाबी के चलते एडम सैंडलर 2023 और 2024 में लगातार दो साल दुनिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बने. उनकी 275 मिलियन डॉलर (2,296.25 करोड़) की डील ने उन्हें इस पोजीशन पर बनाए रखा. 2023 में उन्होंने अकेले 97 मिलियन डॉलर (809.95 करोड़) कमाए, जो टॉम क्रूज, ड्वेन जॉनसन और मार्गोट रोबी जैसे सितारों से कहीं ज्यादा था. अब वे ओटीटी की दुनिया के सबसे बड़े स्टार बन चुके हैं, जो थिएटर रिलीज के बिना भी छाए हुए हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;