Shani Nakshatra Gochar: वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक 18 अगस्त 2025 को न्याय और कर्म के प्रतीक शनि देव एक बार फिर अपनी गति में परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन शनि देव मीन राशि के अंतर्गत आने वाले उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे.
जब शनि देव किसी राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें उसमें ढाई साल का समय लगता है. वहीं, एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में जाने के लिए एक वर्ष का समय लगता है. इस साल शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन 5 राशि वालों के लिए अत्यधिक शुभ संकेत लेकर आया है.
शनि का यह गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए सौभाग्य लेकर आ रहा है. शनि देव की कृपा से करियर में उन्नति के योग बनेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही सेहत से जुड़ी परेशानियां कम होंगी. ससुराल पक्ष से संबंध बेहतर होंगे और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
मिथुन राशि वालों के लिए शनि का यह नक्षत्र गोचर आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा. छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. नई नौकरी की तलाश करने वालों को सफलता मिलेगी. बिजनेस में लाभ और विस्तार के संकेत हैं.
शनि का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि वालों के लिए भाग्यवर्धक साबित होगा. इस दौरान कई लंबित कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होंगे. इसके साथ ही समाज में सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ेगी. परिवार की सेहत से जुड़ी चिंताओं में राहत मिलेगी. प्रॉपर्टी में निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा.
कन्या राशि के जातकों को करियर और व्यापार दोनों में लाभ मिलेगा. नौकरी में टारगेट आसानी से पूरे होंगे. नौकरी में प्रमोशन और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. नई संपत्ति खरीदने का सपना साकार हो सकता है. तनाव और पारिवारिक कलह से राहत मिलेगी.
तुला राशि वालों के लिए शनि का यह नक्षत्र गोचर बहुत ही शुभ रहेगा. आसपास सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होगा. बिजनेस में लाभ और क्षेत्र में प्रसिद्धि मिलेगी. संपत्ति और धन में वृद्धि होगी. परिवार में शांति और बच्चों की उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़