Advertisement
trendingPhotos2872867
photoDetails1hindi

2.50 लाख से कम बजट में खरीदें ये 5 बेहतरीन बाइक; दमदार इंजन के साथ मिलेगा शानदार माइलेज, देखें लिस्ट

Top 5 Bike Under 2.5 Lakh: आपका बजट 2 से 2.5 लाख रुपये हैं और आप एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक की खोज में हैं, तो आज हम आपके लिए 5 ऐसी बाइक्स लेकर आए है, जो शानदार लुक देती हैं. आइए जानते हैं इन मोटरसाइकिलों के बारे में…

 

बाइक

1/7
बाइक

आज के समय में युवाओं को कार के मुकाबले में बाइक खूब पसंद आती है. अगर आप भी एक शानदार लुक और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम 5 मोटरसाइकिल लेकर आए है. इन बाइक्स की कीमत 2 से 2.5 लाख रुपये के करीब है. 

 

सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 की कीमत

2/7
सुजुकी वी-स्ट्रॉम 250 की कीमत

लिस्ट में पहला नाम Suzuki V-Strom 250 का आता है. इस बाइक में आपको 249cc का पावर फुल इंजन दिया गया है. इस मोटरसाइकिल के प्राइस की बात करें तो इसका (एक्स-शोरूम) 2,18,456 रुपये है. 

 

जावा 42 एफजे की प्राइस

3/7
जावा 42 एफजे की प्राइस

दूसरे नंबर पर Jawa 42 FJ का नाम  शामिल है. इस बाइक का एक्स-शोरूम कीमत 1,99,142 रुपये हैं. जावा 42 एफजे में 334cc का दमदार इंजन दिया गया है. 

हुस्यावर्ना विटपिलेन 250 की कीमत

4/7
हुस्यावर्ना विटपिलेन 250 की कीमत

तीसरे स्थान पर Husqvarna Vitpilen 250 मौजूद है. इस बाइक में आपको 249cc का दमदार इंजन दिया गया है, जो बेहतरीन माइलेज देता है. इस बाइक की कीमत 2,31,137 रुपये (एक्स-शोरूम) है.

हार्ले डेविडसन X440 की कीमत जानें

5/7
हार्ले डेविडसन X440 की कीमत जानें

चौथे नंबर पर Harley Davidson X440 का नाम आता है. इस बाइक में 440cc का शानदार इंजन दिया गया है, जो 35 kmpl का माइलेज देती है. इस मोटरसाइकिल के प्राइस की बात करें तो इसका (एक्स शोरूम) कीमत 2,39,500 रुपये है.  

होंडा CB300r की जानें कीमत

6/7
होंडा CB300r की जानें कीमत

लिस्ट में आखिरी नाम Honda CB300r का नाम मौजूद है. इस बाइक में 286 का इंजन दिया गया है, जो 31.5 kmpl का माइलेज देता है. इस बाइक की कीमत 2,40,005 रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

 

डिस्क्लेमर

7/7
डिस्क्लेमर

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;