Advertisement
trendingPhotos2832146
photoDetails1hindi

90s की टॉप एक्ट्रेस, दी कई हिट फिल्में, करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री, करोड़पति होते हुए भी किया सैलून में काम, बोलीं- ‘मेरी शादीशुदा जिंदगी..’

Guess This Top Bollywood Actress: वैसे तो 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में बहुत सी खूबसूरती हसीनाओं ने लोगों के दिलों पर कब्जा जमाया. उन्हीं में एक ये हसीना भी रहीं, जिन्होंने रवीना, करिश्मा, काजोल और जूही जैसी हसीनाओं को पीछे छोड़ते हुए 90s में अपनी खास पहचान बनाई. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की, लेकिन करियर के पीक पर उन्होंने एक दम से इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री

1/5
करियर के पीक पर छोड़ी इंडस्ट्री

जब हिंदी सिनेमा में रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, जूही चावला और काजोल जैसी हसीनाएं अपना जलवा बिखेर रही थीं. तब इस हसीना ने भी अपनी दिलकश अंदाओं से दर्शकों का दिल जीता और उनके बीच अपनी खास जगह बनाई. इस एक्ट्रेस अनिल कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन, गोविंदा, मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया, लेकिन अचानक ही करियर के पीक पर उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

कम समय में बना ली थी शानदार पहचान

2/5
कम समय में बना ली थी शानदार पहचान

जी हां, फोटो देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां किसी और की नहीं, बल्कि शिल्पा शिरोडकर की बात कर रहे हैं, जिन्होंने कई सार हिंदी फिल्मों में काम किया. हालांकि, इसके बाद उन्होंने शादी कर ली और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वे अपने पति के साथ विदेश में जाकर बस गई. जहां उन्होंने एक सैलून में भी काम किया हाल ही में गौहर खान के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. 

सैलून में किया हेयर ड्रेसर का काम

3/5
सैलून में किया हेयर ड्रेसर का काम

शिल्पा ने शादी के बाद विदेश में खुद को बिजी रखने के लिए सैलून में हेयर ड्रेसर के तौर पर काम करना शुरू किया. उनका कहना है कि शादी के दो महीने बाद ही उन्होंने ये नौकरी शुरू की थी, लेकिन सैलून वाले उन पर काम का ज्यादा लोड डालने लगे, जिसके बाद उन्होंने वहां से नौकरी छोड़ दी. शिल्पा ने आगे बताया कि जब उनके पति ने उनसे पूछा कि आगे क्या करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि रिज्यूमे बनवा दो. उनके पति ने पूछा कि उसमें क्या लिखें, तो शिल्पा ने कहा कि कुछ भी झूठ मत लिखो. 

प्रेग्नेंसी के दौरान झेली बहुत मुश्किलें

4/5
प्रेग्नेंसी के दौरान झेली बहुत मुश्किलें

उन्होंने आगे बताया कि रिज्यूमे में लिख दो मैं SSC फेल हूं और फिल्मों में काम किया है. शिल्पा का मानना था कि वो सिर्फ टाइम पास के लिए नौकरी करना चाहती थीं. उन्होंने ये भी बताया कि शादी और विदेश शिफ्ट होने के बाद उनकी जिंदगी फिल्मी कहानी जैसी लगने लगी थी. इस बातचीत में शिल्पा ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी तकलीफों के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ीं, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हमेशा पॉजिटिव बनी रहीं. 

200 करोड़ से ज्यादा की हैं मालकिन

5/5
200 करोड़ से ज्यादा की हैं मालकिन

शिल्पा ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें दिन में दो से तीन बार इंसुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ते थे. उनका 30 किलो वजन कम हो गया था. बावजूद इसके वो इस फेज को अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत समय मानती हैं. शिल्पा ने 1989 में अपने करियर की शुरुआत की थी. 11 साल के करियर में वे 30 से ज्यादा हिट फिल्मों में नजर आईं. हालांकि, शादी के बाद उन्होंने 2013 में टीवी शो 'एक मुट्ठी आसमान' से वापसी की और 2024 में 'बिग बॉस 18' से फिर से सुर्खियों में आ गईं. आज उनकी कुल नेटवर्थ 237 करोड़ के करीब है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;