PM Modi Security Officer: पीएम मोदी के सुरक्षा घेरे में पहली बार एक महिला ऑफिसर को तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
पीएम मोदी के काफिले के साथ उनकी सिक्योरिटी टीम भी साथ होती है. हाल ही में पहली बार पीएम के सुरक्षा घेरे में एक महिला अफसर को देखा गया. इसके बाद से लोग महिला अफस के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं.
पीएम के सुरक्षा घेरे में तैनात महिला अफसर अदासो कपेसा है, जो देश के प्रधानमंत्री की सबसे करीबी से सुरक्षा करने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की टीम का हिस्सा है.
अदासो कपेसा मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं. वह सेनापति जिले के कैबी गांव की रहने वाली हैं. वह बेहद साधारण परिवार से आती हैं, लेकिन इसके बावजूद परिवार और समाज के सहयोग से उन्होंने अपने सपनों को धीरे-धीरे आकार दिया.
अदासो कपेसा SPG में शामिल होने से पहले भारतीय सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 55वीं बटालियन में पिथौरागढ़ में जनरल ड्यूटी इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं. वहां भी उनकी पहचान एक सशक्त महिला अधिकारी के तौर पर थी.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम में शामिल होने से पहले अदासो को डेप्युटेशन पर SPG में भेजा गया. यहां उनके कठिन कमांडो ट्रेनिंग और बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें पीएम की सिक्योरिटी टीम में शामिल किया गया.
अदासो कपेसा अपनी इस उपलब्धि से पीएम की सिक्योरिटी में तैनात होने वाली पहली महिला अफसर बन गई हैं. उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके गांव बल्कि देशभर में बेटियों और महिलाओं को प्रेरणा मिली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़