असम अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत माहौल के लिए जाना जाता है, जो इसे कपल्स के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन बनाता है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिताना चाहते हैं, तो असम में कई ऐसी जगहें हैं जो आपके सफर को और भी खास बना देंगी. ये जगहें कपल्स के लिए काफी शानदार ऑप्शन हैं. आप यहां फोटोशूट भी करवा सकते हैं. इससे ये आपके लिए हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा.
एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर काजीरंगा नेशनल पार्क कपल्स के लिए बेहद रोमांचक जगह है. यहां आप वाइल्डलाइफ सफारी का आनंद ले सकते हैं और प्रकृति के बीच एक-दूसरे के साथ समय बिता सकते हैं. साथ ही यहां आपको सूर्यास्त के समय हाथी की सवारी का बेहद रोमांटिक अनुभव मिलेगा.
ब्रह्मपुत्र नदी के बीच बसा माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी आईलैंड है. यहां का शांत वातावरण और हरी-भरी धान की खेती इसे एक ड्रीम डेस्टिनेशन बनाती है. आप अपने पार्टनर के साथ यहां के पारंपरिक गांवों में घूम सकते हैं. इसके साथ ही नाव की सवारी कर सकते हैं और लोकल कल्चर का अनुभव ले सकते हैं. आप चाहें तो साइकिल किराए पर लेकर पूरे आईलैंड के नजारे देख सकते हैं.
असम की राजधानी गुवाहाटी में भी कपल्स के लिए कई रोमांटिक जगहें हैं. यहां का कामाख्या मंदिर और उमानंदा मंदिर में आप अपने पार्टनर संग दर्शन कर सकते हैं. आप यहां के ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे शाम को बैठना या रिवर क्रूज का आनंद भी ले सकते हैं. इसके साथ ही यहां कई खूबसूरत कैफे और रेस्टोरेंट भी हैं, जहां आप हसीन शाम बीता सकते हैं.
'असम का स्विट्जरलैंड' कहे जाने वाले हाफलोंग में हरे-भरे पहाड़, झीलें मौजूद है. अगर आपको और आपके पार्टनर को भीड़ से दूर शांत जगह पसंद है तो यह जगह एकदम परफेक्ट है. आप यहां के झील में बोटिंग कर सकते हैं. आप यहां सुकून भरा समय बिता सकते हैं.
अहोम राजाओं की राजधानी रहे इस शहर में कई ऐतिहासिक जगहें हैं. यह जगह इतिहास पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट है. आप यहां के ऐतिहासिक चीजों को देख सकते हैं और उनके बारे में विस्तार से जान सकते हैं. इस जगह की खूबसूरती आपको आकर्षित कर लेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़