'बालिका वधू' की 'आनंदी' प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या को 9 साल हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में बालिका वधू की एक हसीना को लेकर उसके बॉयफ्रेंड ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस शख्स ने दावा किया है कि उसकी गर्लफ्रेंड को शराब पीने की लत थी. इतना ही नहीं इस एक्टर ने ये भी खुलासा किया है कि उसकी गर्लफ्रेंड अपने पिता के साथ शराब पीती थी. लिए जानते हैं कि बालिका वधू स्टार प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उनको लेकर क्या खुलासे किए हैं.
प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू में कहा, 'प्रत्युषा बनर्जी को शराब पीने की लत थी. मैं उसे बहुत रोकने की कोशिश करता था लेकिन वो नहीं मानती थी. उसे टीवी में काम करने में खास दिलचस्पी नहीं थी. वो बस खुद में मगन रहना चाहती थी.
राहुल से पूछा गया कि कई बार ऐसा दावा किया जा चुका है कि प्रत्युषा को शराब की लत थी. इसपर राहुल राज ने बताया कि प्रत्युषा पहले से ही शराब का सेवन करती थीं. उनके पिता ही उनको शराब पिलाते थे.
राहुल ने कहा, "मेरे उनके जीवन में आने से पहले से ही प्रत्युषा शराब पीती थीं. उसका फादर ही उसको पिलाता था. थोड़ा सा हम लोग एक्टर हैं, तो हम लोगों का पेट-वेट न निकल जाए, तो मेरे साथ रहने लगी तो मैंने कहा कि अगर इस तरह से पिएंगे तो हो जाएगा कांड फिर. उसको काम करने में ज्यादा दिलचस्पी थी नहीं. मुझे तो बड़ा था. मैंने कहा तुम रखोगी मेरे सामने तो मैं भी पीने लगूंगा. तो उस तरह से कंट्रोल हो रहा था, दारू में.
राहुल ने आगे कहा कि प्रत्युषा अपने पिता के साथ बहुत फ्रेंडली थीं. उन्होंने कहा, "पीने के बाद वो गुंडा बन जाता था उसका फादर, तो लड़ाई हो जाता था दोनों का पीके. तो वो चीजें हम लोग थोड़ी-थोड़ी करके उसे कम करवा रहे थे. एक डायरी था, उसमें मैं उसको बोलता था कि लिखो कि आज तुम्हें सुबह पीना नहीं है, मैं भी लिखता था.
राहुल राज सिंह ने कहा, मरने से पहले भी मेरी प्रत्युषा बनर्जी से फोन पर बात हुई थी. वो मुझे धमकी दे रही थी. तब मैंने उससे कहा था कि मेरे आने तक कुछ भी मत करना. राहुल राज सिंह ने कहा, मैं प्रत्युषा बनर्जी की वापसी की तैयारी कर रहा था. मैं चाहता था कि प्रत्युषा बनर्जी को एक बार फिर से बालिका वधू जैसा शो मिले. मैंने काम के सिलसिले में कई राइटर्स से प्रत्युषा बनर्जी की मुलाकात भी करवाई थी.
राहुल राज सिंह ने दावा किया, शराब पीने के बाद प्रत्युषा बनर्जी के पिता खुद को गुंड समझने लग जाते थे. जिसके बाद प्रत्युषा बनर्जी का कई बार नशे की हालत में पिता के साथ झगड़ा तक हो जाता था. उनका बॉन्ड बहुत अलग था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़