Advertisement
trendingPhotos2855613
photoDetails1hindi

Ratna Shastra: नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं? तो इनमें से कोई एक रत्न करें धारण, जल्द मिलेगी अच्छी खबर!

Gemstone To Get success in job: कुछ रत्न करियर व बिजनेस के लिए शुभ होते हैं तो कुछ जीवन के अन्य क्षेत्रों में लाभ पहुंचाते हैं. मान्यता है कि सही रत्न को सही विधि से पहने तो लाभ ही लाभ होता है.

करियर व बिजनेस के लिए अति शुभ रत्न

1/6
करियर व बिजनेस के लिए अति शुभ रत्न

रत्न शास्त्र में कुछ रत्न ऐसे भी बताए गए हैं जो जातकों के करियर व बिजनेस के लिए अति शुभ हो सकते हैं. सही रत्न को अगर सही विधि से धारण करें तो जीवन में अनेक सकारात्मक बदलाव आने की संभावना बढ़ जाती है.

व्यापार में शुभ परिणाम

2/6
व्यापार में शुभ परिणाम

किसी भी रत्न को अपने विशेषज्ञ की सलाह पर ही धानण करें. हालांकि यहां हम ऐसे 4 रत्नों के बारे में जानेंगे जिनमें से किसी एक को धारण करते ही जॉब से लेकर व्यापार में शुभ परिणाम देखने को मिल सकते हैं. नौकरी में सफलता के साथ ही इसे धारण करने के कई और लाभ भी हो सकते हैं. 

टाइगर रत्न

3/6
टाइगर रत्न

नौकरी में सफलता पाने के लिए सबसे प्रभावी रत्न टाइगर रत्न है जोपीले और काले रंग की धारियों के जैसा दिखाई देता है. करियर में तरक्की पाने के लिए इस रत्न को धारण करना अति शुभ माना जाता है. छात्र जातकों के लिए यह रत्न अति शुभ माना गया है.

ग्रीन जेड रत्न

4/6
ग्रीन जेड रत्न

नौकरी में सफलता पाने के लिए एक और बहुत प्रभावी रत्न है ग्रीन जेड जिसको धारण करने से गुड लक आता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. एकाग्रता बढ़ना के लिए इस रत्न को धारण किया जा सकता है. यह रत्न हरे रंग का होता है. 

नीलम रत्न

5/6
नीलम रत्न

नौकरी में तरक्की का रास्ता खोलने में नीलम रत्न प्रभावी होता है जो नीले रंग का होता है. इसे शनि ग्रह का रत्न कहा जाता है जिसे धारण करने से शनि की बुरी दृष्टि का प्रभाव कम होता है, शनि दोष खत्म होता है. ज्योतिष सलाह के बाद नीलम धारण करना चाहिए. यह रत्म जीवन की परेशानियों को दूर कर सकता है.

पन्ना रत्न

6/6
पन्ना रत्न

नौकरी में सफलता पाने में पन्ना रत्न भी अधिक सहायक होता है. पन्ना दिखने में तो हरे रंग का होता है. पन्ना रत्न के साथ पुखराज, मूंगा व मोती जैसे रत्न धारण नहीं करना चाहिए. रत्न शास्त्र के अनुसार पन्ना बुध ग्रह को बलवान कर जातक को व्यापार, वाणी और करियर में शुभ परिणाम देता है. इसे बुधवार के दिन धारण करना चाहिए.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;