Advertisement
trendingPhotos2818201
photoDetails1hindi

ISS तो देख लिया, अब आ रहा है 20,000 करोड़ का भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन, जानें सब कुछ

Indian Space Station: अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन की तस्वीरें तो सभी ने देखी है लेकिन क्या आपको पता है कि ISRO भी अपना अंतरिक्ष स्टेशन लॉन्च करने की तैयारी में जुटा है और भारत इसके काफी करीब भी पहुंच चुका है और इसे कुछ चरणों में बनाया जाएगा.

 

कब होगा कंप्लीट

1/6
कब होगा कंप्लीट

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन(BAS)भारत का अपना मॉड्यूलर अंतरिक्ष स्टेशन है जो पृथ्वी की कक्षा से 400-450 किमी की ऊंचाई पर स्थित होगा. इसका पहला मॉड्यूल 2028 में लॉन्च होने वाला है जबकि स्टेशन को 2035 तक चालू करने की योजना है. 

 

क्या होगा इसका लक्ष्य?

2/6
क्या होगा इसका लक्ष्य?

BAS का लक्ष्य माइक्रोग्रैविटी पर आधारित वैज्ञानिक खोज और नई तकनीकें बनाना जिससे इनोवेशन और तकनीकी फायदों को बढ़ाया जा सके. यह ISRO के मानव मिशन को और भी अधिक मजबूती देने में मदद करेगा.

 

कैसी होगी संरचना

3/6
कैसी होगी संरचना

इस स्टेशन में कुल 5 मॉड्यूल होंग जिसमें एक बेस मॉड्यूल, एक कोर मॉड्यूल, एक विज्ञान, एक लैब और एक सामान्य कार्य मॉड्यूल होगा. साथ ही इसका वजन 50 टन के लगभग है.

 

कब होगा लॉन्च?

4/6
कब होगा लॉन्च?

भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का निर्माण कई चरणों में किया जाएगा जिसके पहले मॉड्यूल को 2028 तक लॉन्च करने की योजना पर काम चल रहा है. 

 

महत्व

5/6
महत्व

BAS भारत को अंतरिक्ष में यात्रा करने वाले देश के तौर पर मजबूत स्थिति में ले जाएगा और 2040 तक संभावित चंद्र मिशन के साथ मानवरहित मिशन के लिए रास्ता खोलेगा. 

 

कितना है बजट?

6/6
कितना है बजट?

आपको बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन का लक्ष्य बहुत बड़ा है और अगर इसके बजट की बात की जाए तो यह 20,913 करोड़ का (2.4 बिलियन डॉलर)है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;